छपरा 10 नवम्बर 2025: सारण से एक बड़ी दर्दनाक ख़बर है जहां बीती देर रात एक पुराने मकान की छत गिर जाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य शुरु कर दिया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
सारण पुलिस के मुताबिक बिगत रात्रि 9:30 बजे थाना अकीलपुर क्षेत्र के ग्राम मानस में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ एक पुराने मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पाँच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना थाना अकीलपुर को रात्रि लगभग 9:45 बजे प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुँचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जिस मकान में यह हादसा हुआ, वह ईंट एवं सीमेंट की पक्की छत वाला लगभग 25-30 वर्ष पुराना भवन था। देर रात अचानक छत गिर जाने से पूरा परिवार मलबे में दब गया, जिससे पाँच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस प्रशासन की देखरेख में सभी मृतकों के शवों का मृत्यु समीक्षा कार्य पूर्ण कर पोस्टमार्टम हेतु दानापुर, पटना भेजा गया है। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस बल और ग्रामीणों की मौजूदगी में सभी आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
वर्तमान में क्षेत्र में शांति एवं विधि-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।



