HomeCrimeधर्मनाथ मंदिर में चोरी, SSP ने किया स्थल निरीक्षण, FSL व डॉग...

धर्मनाथ मंदिर में चोरी, SSP ने किया स्थल निरीक्षण, FSL व डॉग स्क्वॉड से जांच तेज

सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ0 कुमार आशीष अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1) के साथ  खुद घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने चोरी की घटना के त्वरित उद्भेदन, चोरी गए सामान की बरामदगी और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

छपरा 18 दिसम्बर 2025। छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मनाथ मंदिर में हुई चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 17 दिसंबर 2025 की रात्रि अज्ञात चोरों ने मंदिर को निशाना बनाते हुए दो दानपात्रों तथा मां दुर्गा जी के कुछ आभूषणों की चोरी कर ली।

घटना का खुलासा 18 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 4 बजे उस समय हुआ, जब मंदिर के पुजारी एवं स्थानीय श्रद्धालु साफ-सफाई और आरती के लिए मंदिर परिसर पहुंचे। मंदिर में दानपात्र टूटे और आभूषण गायब देख उन्होंने तुरंत इसकी सूचना भगवान बाजार थाना को दी।

सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ0 कुमार आशीष अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1) के साथ  खुद घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने चोरी की घटना के त्वरित उद्भेदन, चोरी गए सामान की बरामदगी और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच के लिए FSL टीम एवं डॉग स्क्वॉड को लगाया गया है। वहीं भगवान बाजार थाना पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर गहन अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। मंदिर परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज तथा अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है।

सारण पुलिस ने आम जनता को आश्वस्त किया है कि इस घटना में संलिप्त सभी दोषियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी और उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित होगी। पुलिस ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए वह पूरी तरह सतर्क, सक्रिय और प्रतिबद्ध है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments