प्रखंड के नेवारी गांव निवासी व प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति के कोषाध्यक्ष डॉ रामप्रवेश राय के पुत्र राहुल कुमार ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 30 आम के पौधे लगाकर जन्मदिन को ख़ास बनाया और अपने आस-पास के पर्यावरण का वातावरण शुद्ध करने का संकल्प लिया। राहुल को जहां लोग जन्मदिन के अवसर पर मिठाईयां खिला रहे थे और जन्मदिन की बधाई दे रहे थे। वहीं राहुल अपने मनुष्य जीवन का सच्चे रूप में निर्वाहन करते हुए 30 फलदार पौधों को लगाकर काफी खुश नजर आ रहा था।
बताते चले कि राहुल शुरू से ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहता हैं और अपने आस-पास के वातावरण को शुद्ध व संतुलित करने के लिए सड़क किनारे वृक्षारोपण कार्यक्रम भी चलता है। राहुल ने बताया कि जब वह छोटा था और स्कूल में पढ़ने जाता था तो क्लास के बाद हमेशा से उसके दिमाग में अपने आस-पास के वातावरण को संतुलित करने व पर्यावरण को शुद्ध करने का विचार आता था। जिसको लेकर वह सड़क किनारे कुछ पेड़ भी लगाया करता था।
आगें कहा कि जब भी वह बीज वाले कोई फल खाता था तो उसका बीज आस-पास खाली जमीन में फेंक देता था और जब वह बीज बड़ा होकर पौधे या पेड़ के रूप में हो जाते तो उन्हें सुरक्षित स्थान पर लगा देता। पिछले साल उसने आम खाकर जो बीज फेंके थे उन्ही के बीच से तैयार हुए 30 आम के फलदार पौधों को उनसे अपने जन्मदिन पर अपने खेतों में लगाया और जन्मदिन को खास बनाया। उसने कहा कि अब पौधों को समय पर खाद-पानी देकर और उनको सुरक्षित करके प्रत्येक जन्मदिन को खास रूप में मनाएंगे। वही राहुल के इस कार्य को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चाएं हो रही हैं।