पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां बीती रात नशे में धुत एक थार चालक ने करीब आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया वहीं दूसरी तरफ मनेर इलाके में एक ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया। दोनों घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस दोनों ही मामलों में छानबीन करते हुए आरोपी चालक के विरुद्ध कार्रवाई में जुट गई है। पहली घटना राजधानी पटना के गोलारोड टी प्वाइंट के समीप एक तेज रफ्तार थार वाहन ने 7 लोगों को रौंद दिया। घटना में सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वही लोगों ने चालक को पकड़ कर जम कर पिटाई कर दी और थार गाड़ी में लगी आग बुझाने की कोशिश में जुट गई है। इसके साथ ही सभी जख्मी लोगों को भी इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजधानी पटना के गोला रोड में एक थार चालक ने सात लोगों को कुचल दिया। घटना में सभी लोग जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में एक प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि एक थार चालक ने एक साथ सात लोगों को रौंद डाला। इस दौरान कुछ लोग वाहन में फंस गए लेकिन उसका चालक रुकने की बजाय भागने की कोशिश में लगा था। बाद में स्थानीय लोगों ने किसी तरह घेर कर गाड़ी को रोका और उसमें फिर आग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थार का चालक नशा में था जिसने एक साथ 7 लोगों को कुचल डाला।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया साथ ही सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मामले को लेकर दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने कहा कि सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन ने कई लोगों को रौंद दिया है। सभी जख्मियों को अस्पताल पहुँचाया गया है वहीं आक्रोशित लोगों ने गाड़ी में आग लगा दी है जिसे अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। थार पूरी तरह से जल कर राख हो गई है वहीं आरोपी थार चालक की पहचान की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ राजधानी पटना से सटे मनेर के शेरपुर गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया जिसमें दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई। मामले में पुलिस फरार ट्रक और चालक की खोजबीन में जुट गई है।



