छपरा। सोशल मीडिया पर असंवैधानिक एवं भड़काऊ पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति को सारण पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आज सोशल मीडिया पर एक फेसबुक पोस्ट तेजी से वायरल हुई, जिसमें “कल इस्लामी देश भारत में ईद अल अजुहा मनाई जायेगी. …” जैसे असंवैधानिक एवं भड़काऊ शब्दों का प्रयोग किया गया था। ।
सारण पुलिस ने इस मामले में तत्काल तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की। पुलिस ने फेसबुक अकाउंट “Syed Hussain” के उपयोगकर्ता सैयद हुसैन को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। इस मामले में आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
सारण पुलिस की अपील: जिम्मेदारी से करें सोशल मीडिया का प्रयोग
सारण पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का जिम्मेदारीपूर्ण ढंग से प्रयोग करें। पुलिस ने लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक जानकारी को प्रसारित करने से बचने का आग्रह किया है। सारण पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।