By: Ranjan Shriwastva
छपरा 08 सितम्बर 2024। छपरा में दिल को दहला देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आया है जहाँ सगी माँ ने ही अपनी महज एक माह की बच्ची की न सिर्फ हत्या कर दी बल्कि शव को घर में चावल के ड्रम में छिपा दिया। इस मामले का खुलासा बच्ची की गुमशुदगी की जाँच कर रही पुलिस के अनुसंधान में हुआ है। पुलिस ने हत्यारी माँ को गिरफ्तार कर लिया है।
तरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में घर से गायब हुई एक माह की बच्ची कि उसकी मां ने ही की थी हत्या, मामले का खुलासा पुलिस अनुसंधान एवं जांच के क्रम में हुआ है। जानकारी के अनुसार गत 04 सितंबर को माधोपुर निवासी सोनू कुमार राय की पत्नी नीरू कुमारी की एक माह की पुत्री सिमरन कुमारी लापता हो गई थी जिस संबंध में तरैया थाने में कांड संख्या-360/24 दर्ज कर गुमशुदा की तलाशी हेतु पुलिस टीम द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही थी।इसी क्रम में 05 सितंबर को ही गुमशुदा बच्ची का शव उसी के घर में रखे चावल के ड्रम से बरामद किया गया।
तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि कांड के अनुसंधान एवं जांच के क्रम में यह बात प्रकाश में आई की गुमशुदा बच्ची की हत्या उसकी मां के द्वारा ही की गई तथा उसके शव को चावल के ड्रम में रख दिया गया।
पुलिस ने मामले में आरोपी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूछताछ के क्रम में बच्ची की मां द्वारा यह बतलाया गया की बच्ची का जन्म सात माह में ही हो गया था और वह हमेशा बीमार और अस्वस्थ रह रही थी। जिससे वह काफी परेशान होकर उसने बच्ची की हत्या कर दी और शव को चावल के ड्रम में रख छिपा दिया।
इधर पुलिस मामले में आरोपी महिला नीरू कुमारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में छपरा भेज दी है। वहीं एक मां द्वारा अपनी पुत्री की इस तरह से किए गए निर्मम हत्या को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।