पटना: चक्रवाती तूफान मोंथा का असर लगातार तीसरे दिन भी बिहार में जारी है। लगातार तीसरे दिन बिहार में बारिश का असर देखा जा रहा है वहीं मौसम विभाग ने भी राज्य के 26 जिलों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत राज्य के 26 जिलों में लगातार बारिश और वज्रपात के साथ ही करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आमलोगों के साथ ही किसानों को भी अलर्ट किया है कि किसान खेतों की तरफ न जाएं। मौसम विभाग ने शनिवार को विशेष अलर्ट जारी किया है।
चक्रवात मोंथा की वजह से हो रही लगातार बारिश और तेज हवा की वजह से खेतों में खड़ी फसल अब बर्बाद होने की कगार पर आ गई है। लगातार बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। लगातार बारिश की वजह से धान के फसल के साथ ही सब्जी का फसल अब बर्बाद होने के कगार पर है।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है लेकिन मतदान से ठीक पहले लगातार बारिश ने चुनाव प्रचार पर भी अपना असर डाला है। लगातार खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर उड़ नहीं पा रहा है जिसकी वजह से कई बड़े नेताओं की रैली रद्द कर दी गई है। गुरुवार और शुक्रवार को नेताओं की रैली रद्द होने के बाद कई नेताओं ने फोन और वीडियो कॉल के माध्यम से रैली को संबोधित किया तो शुक्रवार को सीएम नीतीश सड़क मार्ग से ही समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी के कई विधानसभा में रोड शो करने पहुंच गए और लोगों से मुलाकात कर NDA के पक्ष में मतदान की अपील की।



