HomeSportsIXL 2024 का ग्रैंड फिनाले आगामी 22 दिसंबर को बेंगलुरु में होने...

IXL 2024 का ग्रैंड फिनाले आगामी 22 दिसंबर को बेंगलुरु में होने जा रहा आयोजित

इंडियन क्रॉसवर्ड लीग (IXL) 2024 का ग्रैंड फिनाले आगामी 22 दिसंबर 2024 (रविवार) को बेंगलुरु में आयोजित होने जा रहा है। प्रतियोगिता के आखिरी चरण में देश-विदेश के शीर्ष 30 क्रॉसवर्ड प्रेमियों के बीच ट्रॉफी के लिए मुकाबला होगा। चेन्नई के कंसल्टेंट रामकी कृष्णन जहां लगातार दमदार प्रदर्शन के दम पर खिताब के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, वहीं मौजूदा चैंपियन शाश्वत सलगांवकर (गोवा) भी दिग्गजों को कड़ी चुनौती देने के मूड में हैं। वहीं, समित कालियानपुर (सिकंदराबाद), मधूप तिवारी (दिल्ली) वसंत श्रीनिवासन (थाईलैंड),वेंकट राघवन एस (मुंबई),सोहिल भगत (बेंगलुरु), मधुसूदन एच (चेन्नई), सोम्या रामकुमार (बाहरेन) और स्वाति रवि (बेंगलुरु) की क्रॉसवर्ड दक्षता और बौद्धिक प्रतिस्पर्धा से मुकाबला रोमांचक होगा।

ग्रैंड फिनाले से पहले विश्व क्रॉसवर्ड दिवस का जश्न

21 दिसंबर 2013 को विश्व क्रॉसवर्ड दिवस की शताब्दी के अवसर पर इंडियन क्रॉसवर्ड लीग का आगाज हुआ था। इस वैश्विक प्रतियोगिता के 12वें संस्करण के ग्रैंड फिनाले से पहले IXL के आयोजक, प्रतिभागियों और अन्य क्रॉसवर्ड प्रेमियों ने साथ मिलकर जश्न मनाया। कार्यक्रम में सभी ने अपनी-अपनी क्रॉसवर्ड यात्रा के अनुभव साझा किए और इस खेल ने उनके जीवन को कैसे समृद्ध किया, इस पर चर्चा की। इस अवसर पर मुकुंद जगनाथ, जो पेशेवर रूप से एक प्लास्टिक सर्जन हैं और IXL के क्वालिफायर भी हैं, ने सभी को अपनी गायन प्रतिभा से मंत्रमुग्ध किया। IXL ग्रैंड फिनाले का आयोजन होटल रॉयल ऑर्किड, बेंगलुरु में सुबह 10:30 बजे से 1:00 बजे तक होगा। प्रीलिम्स और ऑन स्टेज राउंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को चैम्पियनशिप की चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments