HomeRegionalBiharपूर्व विधायक रामदेव राय की चौथी पुण्यतिथि का हुआ आयोजन

पूर्व विधायक रामदेव राय की चौथी पुण्यतिथि का हुआ आयोजन

बिहार के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद सह दिवंगत विधायक स्व रामदेव राय की चौथी पुण्यतिथि का आयोजन मंसूरचक प्रखंड कांग्रेस कमिटी द्वारा गुरदासपुर चौक स्थित विवाह भवन में किया गया। जिसमें बेगूसराय जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रामदेव बाबू एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचारधारा हैं जो आज हमलोगों को उनके पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है। रामदेव बाबू ने हवाई चप्पल पहनकर बछवाड़ा विधानसभा ही नहीं बल्कि बिहार में जनसेवा का कार्य करते रहे ऐसे महान युगपुरुष के पावन भूमि पर आकर मैं धन्य हो गया हूं। आज भी रामदेव बाबू के लाखों चाहने वाले लोग हैं मैं बछवाड़ा के लोगों का आज आभार व्यक्त करता हूं कि आप लोगों ने रामदेव बाबू जैसे महामानव को कांग्रेस पार्टी से छः बार विधायक चुनकर अपना प्रतिनिधि भेजे थे।

कार्यक्रम को बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबूजी का राजनीति जीवन हो समाजिक जीवन हो या फिर निजी जीवन हो सदैव हम सबके लिए आदर्श और प्रेरणास्रोत है, उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कई ऐसे कीर्तिमान को स्थापित किया जो जनहित और बिहारवासियों के लिए सदैव लाभकारी रहेगा।

एक जनप्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र की जनता से उनका जो विशेष लगाव था वो आज भी मुझे क्षेत्र में जाने पर महसूस होता है, उनके किए कार्यों और क्षेत्र के जनता के लिए हर समय सुलभ रहना उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाता था। जीवन के अंतिम सांस तक क्षेत्रवासियों एवं पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ सिपाही के तरह डटकर खड़े रहना मुझे हर परिस्थिति में लड़ने की ताकत देता है।

बाबूजी ने तो यूं हर क्षेत्र में कार्य किया मगर बछवाड़ा में स्थानीय बच्चों के शिक्षा को लेकर जो उन्होंने योगदान दिया वो अतुलनीय है। चूंकि छात्र राजनीति के समय से लेकर अंतिम सांस तक बाबूजी ने शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान दिया तो मैं भी उसे सदैव आगे बढ़ाने के लिए प्रयत्नशील रहूंगा। बाबूजी के दिखाए रास्ते, उनके दिए गए शिक्षा एवं उनके आदर्शों के अनुरूप मैं सदैव आपके बीच मिलूंगा। बाबूजी के कमी तो बहुत महसूस होती है मगर उनके लिए क्षेत्रवासियों के मन मे अटूट श्रद्धा एवं प्रेम देखकर ऐसा महसूस होता है कि बछवाड़ा के जन-जन में बाबूजी आज भी जीवित है।

कार्यक्रम को बेगूसराय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामविलास सिंह, नारायण सिंह, ऑल इंडिया यादव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव सह राजद के प्रदेश महासचिव श्याम नंदन यादव,ऑल इंडिया यादव महासभा के कोषाध्यक्ष गुड्डू कुमार यादव, भोला शर्मा, जदयू महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष पिंकी देवी, भगवानपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष रंधीर वर्मा, युवा राजद नेता दिलीप यादव, जदयू नेता विवेक पटेल, बहरामपुर मुखिया कुंदन भारती, सुबोध सिंह,चुनचुन राय, मो मतीन, सुन्देशवर प्रसाद सिंह, पवन पोद्दार, श्याम प्रसाद दास, बछवाड़ा राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव, मो अमीनुद्दीन, रामकुमार चौधरी, संजय चौधरी, यशवंत चौधरी, मो वाहिद फुल बाबू, नुरूलला अंसारी, मो सलामत, कल्याणी महतो, रामकुमार चौधरी, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मितेश पाठक आदि ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का अध्यक्षता मंसूरचक प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बालेश्वर महतो व संचालन कृष्ण कुमार राय ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments