प्राईवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वधान में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन अगामी 12 सितंबर से 16 सितंबर तक दुबई के पांच सितारा होटल हयात में होगा। इस सम्मेलन का उद्घाटन दुबई और उत्तरी अमीरात में भारत के महावाणिज्यदूत सतीश कुमार सिवन करेंगे एवम सम्मेलन की अध्यक्षता प्राईवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद करेंगे।
इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दुबई समेत देश भर के 100 निदेशक एवं प्राचार्य भाग लेंगे। एवम छात्रों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था प्रणाली एवम न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर दोनो देशों के बीच महत्वपूर्ण चर्चा होगी। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने कहा के 11 सितंबर को देश भर के सभी 28 राज्य के 100 से ज्यादा प्रतिनिधि दिल्ली में एकत्रित होकर दुबई के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए 5 सदस्य समिति का गठन किया गया है जिसके संयोजक लखनऊ के कीर्ति के महाप्रबंधक हिमांशु सिंह, एवम सचिव एसोसिएशन की प्रधान कार्यालय सचिव, फौजिया खान होंगी, एवम सदस्य संजय कुमार सिंह, शाहबाज अहमद एवं अमर कुमार होंगे।