HomeBiharPatnaपटना लौटे तेजस्वी, इन लोगों पर दी कानूनी कार्रवाई की नोटिस

पटना लौटे तेजस्वी, इन लोगों पर दी कानूनी कार्रवाई की नोटिस

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को पटना लौट आए हैं। पटना लौटते ही तेजस्वी यादव भाजपा पर जम कर बरसे साथ ही उन्होंने हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने को लेकर आश्चर्य भी जताया। पटना में एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम चौंकाने वाला है। भाजपा ने खुद भी नहीं सोचा था कि ऐसा परिणाम आयेगा। इसके साथ ही तेजस्वी ने बिहार मे बाढ़ की स्थिति को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार के मंत्री ने ही कहा है कि अगर थोड़ा और सतर्क रहते तो ऐसी स्थिति नहीं होती।

तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री आवास से सरकारी संपत्ति ले जाए जाने के आरोप पर भाजपा पर जम कर निशाना साधा और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। तेजस्वी ने कहा कि मैं आज तक जितना कहा हूं तो उतना किया हूं। मैं राज्य के विकास की राजनीति करना जानता हूं और ये भाजपा वाले मेरे ऊपर ऐसी घटिया आरोप लगा रहे हैं। अगर उनके पास प्रमाण है तो सामने लाएं या फिर अगर चाहते हैं तो ईडी सीबीआई उनकी है जांच करवा लें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments