HomeRegionalBiharतेज प्रताप ने कर दिया कंफर्म 'महुआ से लड़ेंगे चुनाव', छोटे भाई...

तेज प्रताप ने कर दिया कंफर्म ‘महुआ से लड़ेंगे चुनाव’, छोटे भाई को कहा मुरली बजा के दिखाएं…

वैशाली: पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद अब राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप तेजस्वी को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। गुरुवार को तेज प्रताप अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र महुआ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। महुआ में तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और महुआ के विधायक मुकेश रौशन पर जम कर बरसे।

उन्होंने कहा कि आपका मुझे दिया हर एक वोट लालू यादव को ही जाएगा। अगर हम यहां से जीत कर जाते हैं तो फिर महुआ का विकास करेंगे। अपने पहले कार्यकाल में हमने कई काम किया और जो बच गया वह अब यहां से विधायक बनने के बाद करेंगे। उन्होंने महुआ के विधायक मुकेश रौशन पर तंज कसते हुए कहा कि अगर वह बहरूपिया वोट मांगने आए तो उसे झुनझुना दे दीजिएगा।

तेज प्रताप यादव पटना से 50-60 गाड़ियों के साथ महुआ पहुंचकर सबसे पहले मंदिर में पूजा की फिर एक जनसभा को संबोधित किया। तेज प्रताप ने महुआ की जनता से कई वादे भी किए। उन्होंने कहा कि उन्होंने मेडिकल कॉलेज दिया है। अबकी बार रोड पर सब्जी बेचने वालों के लिए पक्का मकान का बाजार होगा। उन्होंने ये भी कहा कि इस बार जिताइये तो पूरी बिजली भी फ्री कर देंगे। महुआ की जनसभा में तेज प्रताप यादव काफी खुश दिख रहे थे। उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को एक चैलेंज भी दिया। तेज प्रताप ने कहा कि आप अर्जुन हैं, अर्जुन ही बने रहिए।

मीडिया के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी अगर कृष्ण हैं तो वो मुरली बजाकर दिखाएं, फिर क्लियर होगा कि कौन अर्जुन और कौन कृष्ण है? बता दें कि तेज प्रताप अक्सर अपने को कृष्ण और तेजस्वी को अर्जुन बताते आए हैं। तेज प्रताप पहले 2015 में महुआ से विधायक बने थे। 2020 में उन्होंने समस्तीपुर के हसनपुर से चुनाव जीता था। इस बार वे महुआ से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments