पटना: पार्टी और परिवार से बाहर किए जाने के बाद कुछ दिनों तक चुप रहने वाले लालू के लाल तेज प्रताप अब अपने पिता और भाई तेजस्वी यादव के करीबियों पर हमलावर हो गए हैं। तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को एक घोषणा की है कि वे उन्हें पार्टी और परिवार से निकलवाने वाले 5 परिवारों के नाम सार्वजनिक करेंगे साथ ही उनका पर्दाफाश भी करेंगे। तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि 5 परिवारों ने मिल कर उनकी राजनीति खत्म करने का षडयंत्र रचा और उन्हें परिवार से भी बाहर करवाया।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को वह इन लोगों का ‘चेहरा और चरित्र’ जनता के सामने उजागर करेंगे। लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप के इस बयान से बिहार की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि तेज प्रताप का इशारा किसकी तरफ है। हालांकि, तेज प्रताप ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने एक प्रतीकात्मक तस्वीर साझा की है। इसके बाद से सियासी गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
तेज प्रताप यादव ने गुरुवार की रात एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने दावा किया कि कुछ लोग उनकी राजनीति को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार को उन लोगों का पर्दाफाश करेंगे। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने लिखा- ‘मेरे राजनैतिक जीवन को पांच परिवार के लोगों ने मिलकर और बृहद रूप से षडयंत्र कर समाप्त करने की कोशिश की। मैंने अपने दस वर्षों से अधिक राजनीतिक जीवन में किसी के प्रति कभी गलत नहीं किया, कभी भी किसी के प्रति कोई षडयंत्र नहीं किया।
लेकिन इन पांच परिवार के लोगों के द्वारा मेरे राजनैतिक और पारिवारिक जीवन को पूर्णरूप से समाप्त करने की पूरी कोशिश किया गया। कल मैं इन सभी पांच परिवार के लोगों का चेहरा और चरित्र दोनों जनता के सामने लाऊंगा। मैं कल इनके हरेक षड्यंत्र का पर्दाफाश करने जा रहा हूं।’ यह पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप यादव ने पार्टी और परिवार से जुड़े लोगों पर हमला बोला हो। वे कई बार तेजस्वी यादव और लालू यादव के करीबियों को जयचंद बता चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सहयोगी रह चुके आकाश यादव पर भी यही आरोप लगाया था।