पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा पहलेजा थाना एवं हरिहरनाथ थाना का किया गया वार्षिक निरीक्षण एवं दिये गये विभिन्न दिशा-निर्देश। आगामी कार्तिक मास में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला-2024 से संबंधित मेला क्षेत्रों का लिया गया जायजा, दिये गये कई दिशा-निर्देश। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल दंडाधिकारी, सोनपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर भी रहें मौजूद।
पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा पहलेजा थाना एवं हरिहरनाथ थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी एवं अंचल पुलिस निरीक्षक उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों एवं चौकीदारो को citizen & centric policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। उक्त थाना के निरीक्षण के दौरान थाना भवनों के साथ ही थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखों व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, लंबित कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने एवं थाना में साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही महिला हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त महिला पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को महिला परिवादी से शालिनता पूर्वक व्यवहार करने तथा उनके समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में पहलेजा थाना में प्रतिनियुक्त पु अ नि संतोश कुमार, अपर थानाध्यक्ष, पहलेजा थाना एवं पु अ नि उमाशंकर रायको लुट कांड में सफल उद्भेदनकरने हेतु पुरस्कृत किया गया तथा अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन तथा आसूचना संकलन करने में बेहतर सहयोग करने हेतु चौकीदार 1/8 रमुना राय, 1/11 गजेन्द्र राय, 1/5 ब्रह्मदेव पासवान एवं 1/4 भीखम राय, प्रत्येक को 500-500 रू0 नगद राशि से पुरस्कृत किया गया है। थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होंगी।
थाना निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा कार्तिक पूर्णिमा स्नान से प्रारंभ हो कर अगले एक माह तक चलने वाली आगामी हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2024 के दृष्टिगत् मेला क्षेत्रों, पहलेजा घाट, हरिहरनाथ थाना क्षेत्र एवं स्नान घाटो का निरीक्षण किया गया। मेला के दौरान श्रद्धालुओं के सुविधा व सुरक्षा हेतु, मेला के दौरान भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन, घाटो को बैरीकेडिंग व NDRF टीम की तैनाती, प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति काजायजा लिया गया एवं इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।