HomeBiharChapraमहज 36 घंटे में सोनपुर के IDBI बैंक लूट कांड का सफल...

महज 36 घंटे में सोनपुर के IDBI बैंक लूट कांड का सफल उद्दभेदन, लूटे गए 09 लाख कैश व हथियार के साथ 05 अपराधकर्मी गिरफ्तार

सारण पुलिस ने महज 36 घंटे में सोनपुर आईडीबीआई बैंक से 19 लाख रुपये लूटकांड का सफल उद्भेदन करते हुए 5 अपराधियों को लूटी गयी राशि में से 09,31,200 रूपये बरामद कर लिया है। सारण एसपी डॉ० कुमार आशीष ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ये जानकारी दी। 

छपरा 23 अगस्त 2024। सारण पुलिस ने महज 36 घंटे में सोनपुर आईडीबीआई बैंक से 19 लाख रुपये लूटकांड का सफल उद्भेदन करते हुए 5 अपराधियों को लूटी गयी राशि में से 09,31,200 रूपये बरामद कर लिया है। सारण एसपी डॉ० कुमार आशीष ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ये जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि 21/08/2024 को समय करीब 12ः43 बजे अपराह्न में सारण जिला के सोनपुर थानान्तर्गत गोला बाजार अवस्थित प्क्ठप् बैंकएसोनपुर में 03(तीन) अज्ञात नकाबपोश अपराधकर्मियों द्वारा हरवे हथियार से लैष होकर बैंक में घुसकर सुरक्षागार्ड से हाथापाई करते हुए आग्नेयास्त्र के बल पर सुरक्षागार्ड से बंदुक छिनकर एवं बैंककर्मियों तथा आम ग्राहकों को जान-माल की छति पहुंचाने की धमकी देते हुए बैंक की राषि कूल-17,25,850/ रू.(सत्रह लाख पच्चीस हजार आठ सौ पचास रूपये ) तथा बैंक में राषि जमा करने आयीं ग्राहक श्रीमती पुष्पा सिंह के पास से 2,50,000/रू.ए कुल राषि-19,75,850/रू. (उन्नीस लाख पचहतर हजार आठ सौ पचास रूपये ) लूट लेने की घटना कारित की गई थी। लूट की गई

सभी नोटों की गड्डी में नोटस्लीप लगा हुआ था। इस घटित घटना के संबंध में प्क्ठप् बैंक शाखा प्रबंधक, सोनपुर शाखा द्वारा दिए गए टंकित आवेदन के आधार पर सोनपुर थाना कांड सं0-712/24, दिनांक-21/08/24, धारा-111/309(4) ठछै अंकित किया गया था।

सारण जिला पुलिस के द्वारा इस घटना का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त निम्नांकित अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया एवं निम्नांकित वस्तुओं को बरामद/जप्त किया गया:-

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. रमेश चौधरी, उम्र-27 वर्ष, पे0-स्व0 भैरव चौधरी, सा0-डुमरा, थाना-बेनीपट्टी, जिला-मधुबनी, वर्तमान पता-ग्राम-पहलेजा शाहपुर, बल्ली टोला, सोनपुर, सारण को काण्ड में लुटे गए 100,000(एक लाख रूपये) के साथ। ( आपराधिक इतिहास- शराब कांड में जेल जा चुका है। )
2. देवानन्द राय, उम्र-26 वर्ष, पे0-कृष्ण गोपाल राय, सा0-जहांगीरपुर वार्ड नं0-1(भिन्नीक टोला मोड़ बाईपास), थाना-सोनपुर, जिला-सारण को कांड में लुटे गये कुल 8,31,200(आठ लाख एकतीस हजार दो सौ रूपये) के साथ। ( आपराधिक इतिहास- सोनपुर थाना कांड सं0-229/21 सोनु हत्या कांड में आरोपी। )
3. धीरज कुमार, उम्र-24 वर्ष, पे0-स्व0 मनोज कुमार ग्राम-जहॉगीरपुर वार्ड नं0-01 थाना सोनपुर जिला सारण को घटना में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र पिस्टल एवं 02 जिन्दा कारतूस के साथ
4. चुन्नु कुमार उम्र 18 वर्ष पिता-हरेन्द्र राय सा0- ग्राम-जहॉगीरपुर वार्ड नं0-01 थाना सोनपुर जिला सारण को घटना में अपराधकर्मियांें द्वारा उपयोग किये गये आग्नेयास्त्र एवं कारतूस को छुपाने में सहयोग करने के आरोप में ।
5. गोलू कुमार उम्र 18 वर्ष पिता-विजय कुमार सा0-गंगाजल टोला थाना-सोनपुर जिला सारण को घटना में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र एक देषी पिस्टल एवं 02 जिन्दा कारतूस बरामद होने के आरोप में

बरामद सामानः-
1. लूटी गई कुल राषि 09,31,200/रूपये
2. कुल 02 देषी लोडेड पिस्टल मैगजीन सहित।
3. 01 देषी कट्टा

4. 7.65 एम0एम0 का जिन्दा कारतूस 04

5. .315 बोर का कारतूस 02
6. एक अपाची मोटरसाईकिल
7. एक स्विफ्ट मारूती कार
8. कुल 06 मोबाईल फोन
9. घटना के समय अपराधकर्मियों द्वारा पहना गया वस्त्र, यथा, नकाब, जूता, सैण्डल, जींस, टीसर्ट, सर्ट, आदि।

छापेमारी दल में शामिल सदस्य:-
1. श्री नवल किषोर पुलिस उपाधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर सारण।
2. श्री राजनंदन कुमार पु0नि0-सह-थानाध्यक्ष सोनपुर थाना सारण।
3. प्र0पु0अ0नि0 सुजित कुमार जिला आसूचना इकाई।
4. प्र0पु0अ0नि0 साकेत बिहारी जिला आसूचना इकाई।
5. पु0अ0नि0 निरज कुमार यादव, सोनपुर थाना।
6. प्र0पु0अ0नि0 कुन्दन कुमार, सोनपुर थाना।
7. स0अ0नि0 अमित कुमार पाठक, सोनपुर थाना।
8. स0अ0नि0 रंजीत कुमार सिंह, सोनपुर थाना।
9. स0अ0नि0 चंदन कुमार, सोनपुर थाना।
10. स0अ0नि0 विनय कुमार , सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।

इस उपलब्धि के लिए छापेमारी दल में शामिल सभी सदस्यों को पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा
पुरस्कृत किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments