HomeEducationसीपीएस, छपरा के छात्रों ने दिखाया दम, कक्षा 10वीं एवं 12वीं के...

सीपीएस, छपरा के छात्रों ने दिखाया दम, कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्रों ने फिर लहराया परचम, दर्जनों नब्बे प्रतिशत के पार

 

छपरा 13 मई 2025। सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में सीपीएस, छपरा के विद्यार्थियों ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि सपनों को साकार करने के लिए मेहनत, अनुशासन और समर्पण की आवश्यकता होती है। विद्यार्थियों की इस ऐतिहासिक सफलता ने विद्यालय को जिले ही नहीं, पूरे बिहार में एक बार फिर गौरवान्वित कर दिया।

आज विद्यालय परिसर में उत्साह, खुशी और गर्व का माहौल देखने लायक था। छात्र-छात्राएं अपने माता-पिता और अभिभावकों के साथ विद्यालय पहुँचे, जहाँ हर कोना तालियों की गूंज और मुस्कानों की रौशनी से चमक उठा

कक्षा 12वीं के शानदार परिणाम

साइंस स्ट्रीम में:
• शिवम कुमार, श्री अजय कुमार एवं श्रीमती शकुंतला कुमारी के पुत्र, ने 95% अंक प्राप्त किए।
• श्रुति कुमारी, श्री संजय चौधरी एवं श्रीमती सुनीता देवी की पुत्री, ने 92% अंक प्राप्त किए।
• आशीष कुमार, श्री निरंजन कुमार ओझा एवं श्रीमती रूपा देवी के पुत्र, ने 90.6% अंक अर्जित किए।

कॉमर्स स्ट्रीम में:
• वैभव प्रकाश, श्री राजेश सिंह एवं श्रीमती कुमारी बबिता के पुत्र, ने 95.2% अंकों के साथ स्ट्रीम में टॉप किया।
• अनुष्का सिंह, श्री कुमार संजीव रंजन एवं श्रीमती अर्चना सिंह की पुत्री, ने 94% अंक प्राप्त किए।
• महक कुमारी, श्री राजकुमार सिंह एवं श्रीमती बिन्नी देवी की पुत्री, ने 91% अंक प्राप्त कर विद्यालय की गरिमा को बढ़ाया।

आर्ट्स स्ट्रीम में:
• अक्षय कुमार, श्री शैलेश कुमार तिवारी एवं श्रीमती बंटी तिवारी के पुत्र, ने 92.8% अंक प्राप्त किए।
• आयुषी त्रिपाठी, श्री राजेश कुमार त्रिपाठी एवं श्रीमती अर्चना त्रिपाठी की पुत्री, ने 92.2% अंक प्राप्त किए।
• मुस्कान सिंह, श्री दिनेश सिंह एवं श्रीमती निक्की सिंह की पुत्री, ने 91% अंक अर्जित किए।

कक्षा 10वीं के परिणाम:

सीपीएस के विद्यार्थियों ने फिर साबित कर दिया कि सफलता उनकी पहचान है —
• ईशांत, श्री मुकेश कुमार सिंह एवं श्रीमती चुंचुन देवी के पुत्र, ने 96.2% अंक प्राप्त कर कक्षा 10वीं में विद्यालय टॉपर बने।
• समीक्षा कुमारी, श्री अनिल कुमार अनल एवं श्रीमती पुष्पा देवी की पुत्री, ने 95% अंक प्राप्त कर छात्राओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
• सत्यम कुमार, श्री संतोष कुमार एवं श्रीमती मंजू देवी के पुत्र, ने 94% अंक प्राप्त किए।

इस सफलता पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. हरेंद्र सिंह,
प्राचार्य  मुरारी सिंह, प्रबंधक डॉ. विकाश कुमार सिंह,
और एच.आर. प्रमुख अश्विनी परमार
ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

चेयरमैन डॉ. हरेंद्र सिंह ने अपने संदेश में कहा है कि
“यह केवल परीक्षा का परिणाम नहीं, बल्कि एक संस्था की सोच, समर्पण और संस्कारों की जीत है। सीपीएस परिवार का हर सदस्य इस गौरव का सच्चा भागीदार है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments