Reported by: Rishikesh Kumar
नालंदा, 20 जुलाई 2024: नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के पपरनौसा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। UPSC की तैयारी कर रहे 26 वर्षीय मुन्ना कुमार, जो सिंगल गोप के पुत्र थे की करंट की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे।
मुखिया अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू मुखिया के अनुसार, मुन्ना अपने सिर पर धान की बोरियां लेकर खेत जा रहे थे। रास्ते में 11 हजार वोल्टेज की लाइन पर लगा हुआ जंफर लटक रहा था। मुन्ना जंफर के संपर्क में आकर खेत में गिर पड़े। खेत में पानी होने के कारण करंट लगने से उनकी तुरंत मौत हो गई।
हादसे के बाद, ग्रामीणों ने तुरंत बिजली का तार काट दिया और मुन्ना को अस्पताल ले गए। लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मुखिया पप्पू कुमार ने कहा, “यह घटना बहुत दुखद है। मुन्ना एक मेहनती और होनहार छात्र था जो UPSC की तैयारी कर रहा था। उसकी मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर है।”
मुन्ना के परिवार ने बिजली विभाग से लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही का एक ज्वलंत उदाहरण है। ऐसे हादसों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए।