HomeDevelopment & Administrationप्रगति यात्रा की घोषणाओं पर सख़्त निगरानी: DM ने योजनाओं की समीक्षा...

प्रगति यात्रा की घोषणाओं पर सख़्त निगरानी: DM ने योजनाओं की समीक्षा कर दिए त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश

 

छपरा, 13 दिसंबर। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने शुक्रवार को माननीय मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान इस वर्ष घोषित विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी योजनाओं को समयबद्ध ढंग से धरातल पर उतारने पर विशेष जोर देते हुए संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

हरिहरनाथ कॉरिडोर के विकास के संदर्भ में जिलाधिकारी ने भू-अर्जन से जुड़े प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिया। वहीं डोरीगंज बाजार से विशुनपुरा होते हुए भिखारी ठाकुर चौक तक प्रस्तावित एलिवेटेड पथ के निर्माण को लेकर विभागीय स्तर पर समन्वय से कार्रवाई करने को कहा गया। परियोजना निदेशक, एनएचएआई ने बताया कि वर्तमान में विशुनपुरा से झंगा चौक तक एलिवेटेड पथ के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त है तथा इसका डीपीआर तैयार किया जा रहा है, जो जनवरी 2026 तक पूर्ण होने की संभावना है।

एनएच-19 के छूटे हुए छपरा सेक्शन के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य की समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग ने बताया कि परियोजना की पुनर्निविदा प्रक्रियाधीन है। जिलाधिकारी ने निविदा प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया।

जल संसाधन विभाग के अंतर्गत सारण तटबंध के 40वें से 80वें किलोमीटर तक डबल लेन सड़क निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया गया कि लगभग 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। अलाइनमेंट में आने वाले पेड़ों के स्थानांतरण हेतु वन विभाग से एनओसी प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बिजली के पोल शिफ्टिंग के लिए भी अविलंब कदम उठाने का निर्देश दिया गया।

एकमा–डुमाइगढ़ पथ के चौड़ीकरण में अब तक लगभग 8 किलोमीटर नन-बिटुमिनस तथा 4 किलोमीटर बिटुमिनस कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष भाग में भू-अर्जन की प्रक्रिया जारी है। वहीं एकमा–मशरख पथ के चौड़ीकरण के लिए निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है और 10 जनवरी तक कार्यादेश निर्गत करने का निर्देश दिया गया।

खैरा–बिनटोलिया पथ के चौड़ीकरण में लगभग 6 किलोमीटर नन-बिटुमिनस कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने सभी पूर्ण सेक्शनों में शीघ्र बिटुमिनस कार्य कराने तथा लंबित भू-अर्जन प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।

छपरा शहर में सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर चार आरओबी के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की गई। भिखारी ठाकुर ढाला एवं रामनगर ढाला आरओबी का डीपीआर पुल निर्माण निगम द्वारा तैयार कर लिया गया है, जबकि गड़खा ढाला एवं जगदम ढाला आरओबी के निर्माण हेतु रेलवे स्तर पर कार्रवाई जारी है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाओं में समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित करें, ताकि विकास कार्यों का लाभ आम जनता तक शीघ्र पहुंच सके।

बैठक में कार्यपालक अभियंता आरसीडी, एनएच, जल संसाधन विभाग, एनएचएआई सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments