छपरा, 24 अक्टूबर 2025। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शुक्रवार को छपरा और गरखा विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने निर्वाचन कार्यों में गति लाने और जिम्मेदारियों के निर्वहन में पूरी गंभीरता बरतने का निर्देश दिया।
डीएम अमन समीर ने स्पष्ट कहा कि चुनाव में अब बहुत कम समय शेष है, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को तीन प्रमुख कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया —
-
विधि-व्यवस्था की सख्त निगरानी
-
सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की समुचित व्यवस्था
-
मतदाता सूचना पर्ची (Voter Information Slip) का शत-प्रतिशत वितरण।
उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था के मोर्चे पर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें, लाइसेंसधारियों का सत्यापन, भेद्यता वाले कारकों की पहचान एवं उन पर कार्रवाई, और शराब कारोबारियों पर विशेष निगरानी रखें। किसी भी घटना या गड़बड़ी की स्थिति में संबंधित पदाधिकारी सीधे उत्तरदायी माने जाएंगे।
डीएम ने कहा कि इस बार सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग अनिवार्य है, जिसके लिए कैमरा अधिष्ठापन स्थल का चयन शीघ्र कर लिया जाए। वहीं, वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप के महत्व पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि इसके वितरण से मतदान प्रतिशत बढ़ता है, इसलिए बीएलओ के माध्यम से इसका पूर्ण वितरण सुनिश्चित करें।
एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने पदाधिकारियों से कहा कि चुनावी कार्य को पूरी संजीदगी से लें। क्षेत्र में आप ही प्रशासन की “आंख और कान” हैं, इसलिए सटीक सूचना एकत्र कर आरओ, एआरओ और संबंधित थाने को तत्काल उपलब्ध कराएं।



