पटना 02 जनवरी 2025। नई सरकार के गठन के बाद बिहार पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार अपनी प्रतिबद्धता दोहरा रही है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार सहित तमाम वरीय पुलिस अधिकारी स्पष्ट शब्दों में अपराधियों को चेतावनी दे रहे हैं कि या तो वे सुधर जाएं, नहीं तो जेल जाना तय है—और ज़रूरत पड़ने पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर आपराधिक घटनाओं पर त्वरित नियंत्रण और रोकथाम के लिए शुरू की गई डायल 112 सेवा का असर ज़मीन पर दिखने लगा है। पुलिस की तेज़ रिस्पॉन्स व्यवस्था से कई घटनाओं में समय रहते कार्रवाई संभव हुई है, जिससे आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।
इसी क्रम में नई सरकार के गठन के बाद राज्य सरकार और बिहार पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति पर सख़्ती से अमल करने का संकल्प दोहराया है। इस दिशा में एक अहम क़दम उठाते हुए डीजीपी विनय कुमार ने पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम के नंबर आम जनता के लिए जारी किए हैं।
बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, आमजनों की समस्याओं, शिकायतों के निवारण और सुझाव के लिए डीजीपी कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9031829339 और 9031829340 पर कॉल कर जानकारी दी जा सकती है। इन नंबरों पर प्राप्त शिकायतों के समाधान में त्वरित सहायता का आश्वासन दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राज्यभर में अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियानों के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। डीजीपी विनय कुमार ने साफ़ कहा है कि यदि अपराधी पुलिस पर गोली चलाएंगे तो पुलिस भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी।
राज्य सरकार और पुलिस के इस सख़्त रुख़ को कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर एक निर्णायक क़दम माना जा रहा है, जिससे अपराधियों में डर और आम जनता में विश्वास मज़बूत होने की उम्मीद है।



