By: Raju Prasad Jayswal
जहानाबाद 12 जुलाई 2024: सावन की चौथी सोमवार पर जहानाबाद से एक बड़ी ख़बर है जहाँ जिले के बराबर पहाड़ पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में देर रात भगदड़ मच गई। भगदड इस हादसे में दब कर सात लोगों की जान चली गई है और करीब एक दर्जन घायल हैं। घायलों को जहानाबाद सदर अस्पताल और मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव का काम शुरु किया।
घटनास्थल पर मौजूद कांवरियों का कहना है कि मृतकों की संख्या और अधिक हो सकती है क्योंकि दुर्गम इलाका होने के कारण सभी शवों को अभी तक नहीं ढूंढा जा सका है। प्रशासन मृतकों और घायलों की तलाश में जुटा हुआ है।
सावन माह में बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। सोमवार को यह संख्या और बढ़ जाती है। रात से ही कांवरिए मंदिर पहुंचने लगते हैं और उनकी संख्या लाखों में होती है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगदड़ में सात लोगों की हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने इस हादसे में घायल हुये लोगों के समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।