सारण, 6 जुलाई 2024। सारण एसपी डॉ0 कुमार आशीष ने 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी बादल कुमार सिंह की गिरफ्तारी पर घोषित राशि पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के मनोबल को ऊँचा रखने के लिए उनके बीच वितरण की स्वीकृति दे दी है। कुख्यात 25 हजार के इनामी अपराधी बादल कुमार सिंह पर हत्या, डकैती और लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं।
05 फरवरी 2024 को सारण जिला का पच्चीस हजार का इनामी एवं वांछित कुख्यात अपराधकर्मी बादल कुमार सिंह, पुत्र- शत्रुघ्न सिंह सा०-नयका बड़का बैजुटोला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण को सारण जिला आसचूना इकाई के अधिकारी प०अ०नि० सुजीत कुमार-2 के नेतृत्व मे़ गिरफ्तार कर रिविलगंज थाना को सुपुर्द किया गया था| प्रभारी, जिला आसूचना इकाई, सारण द्वारा इस अभियान में शामिल पदािधकारी एवं कर्मियों के मनोबल को ऊँचा बनाए रखने के लिए नाम के सामने अंकित पुरस्कार राशि से पुरस्कृत करने की अनुशंसा पत्र पुलिस अधीक्षक सारण को उपलब्ध कराया गया था जिसे सारण पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक, सारण ने पुरस्कार राशि वितरण की स्वीकृति दे दी है। पुरस्कार राशि का वितरण-
प्र०पु०अ०नि० सुजित कुमार-2 जिला आसूचना इकाई, सारण को 2500/-
प्र०पु०अ०नि० साकेत बिहारी जिला आसूचना इकाई, सारण को 2500 /-
सि0/227 सुमंत कुमार जिला आसूचना इकाई, सारण को 2000/-
सि0/1166 मुकेश कुमार जिला आसूचना इकाई, सारण को 2000/-
सि0/576 जगमोहन कुमार जिला आसूचना इकाई, सारण को 2000/-
सि0/778 चित्रंजन कुमार जिला आसूचना इकाई, सारण को 2000/-
सि0/708 प्रिंस कुमार जिला आसूचना इकाई, सारण को 2000/-
सि0/844 रूपेश कुमार जिला आसूचना इकाई, सारण को 2000/-
सि0/719 मुकेश कुमार जिला आसूचना इकाई, सारण को 2000/- |
सि0/315 सौरभ कुमार जिला आसूचना इकाई, सारण को 2000/-
चा0 सि0 01 किशन कुमार जिला आसूचना इकाई, सारण को 2000/-
सि0/376 सुबोध पासवान जिला आसूचना इकाई, सारण को 2000/- |
कुल राशि: 25000/-