HomeRegionalBihar...तो तारीख नोट कर लीजिए! इस दिन से शुरू हो रहा है...

…तो तारीख नोट कर लीजिए! इस दिन से शुरू हो रहा है मुफ्त बिजली का लाभ

…तो तारीख नोट कर लीजिए! इस दिन से शुरू हो रहा है मुफ्त बिजली का लाभ, जानिए कैसे होगी बचत! कैलेंडर कर लीजिए टिक…. अगर 125 यूनिट से कम बिजली का किया प्रयोग तो बिल होगा ‘शून्‍य’! शहरी उपभोक्‍ताओं के बचेंगे 550 रुपये, गांव वालों को होगी 306 रुपये की शुद्ध बचत। नीतीश कुमार की इस घोषणा का सबको मिलेगा लाभ! नहीं भरना होगा अलग से कोई फॉर्म

पटना: नीतीश कुमार की ओर से किए गए ऐतिहसिक एलान का फायदा मिलना शुरू होने वाला है। तो आप भी कैलेंडर नए कैलेंडर की 1 अगस्‍त की तारीख को टिक कर लीजिए, क्‍योंकि अब 125 यूनिट बिजली की बचत का फायदा इसी महीने के बिजली बिल पर नजर आने वाला है। यह राहत बिहार के 125 यूनिट से कम बिजली उपयोग करने वाले परिवारों के लिए बड़ी सौगात से कम नहीं है। ऐसे में यदि आप 125 यूनिट से कम बिजली उपयोग करते हैं तो आपका बिजली बिल ‘शून्‍य’ होगा।

1.86 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं की बल्‍ले बल्‍ले

अब ऐसे उपभोक्‍ताओं का बिल शून्‍य होगा। बिहार के 1.86 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं के लिए अगस्त का महीना बेहद खास होने वाला है। बता दें कि, बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत अब हर महीने 125 यूनिट तक की बिजली बिल्कुल मुफ्त मिलेगी। इस घोषणा का सीधा लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को मिलेगा अगस्‍त महीने से मिलना शुरू हो जाएगा।

बिल में मिलेगी राहत, खाते में दिखेगा बैलेंस!

जुलाई में कैबिनेट से पारित इस योजना का लाभ 1 अगस्त से मिलना शुरू हो जाएगा। पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए अगस्त में जारी होने वाला बिल सीधे 125 यूनिट की कटौती के साथ तैयार होगा। वहीं, स्मार्ट प्रीपेड मीटर वालों को 125 यूनिट तक कोई रिचार्ज नहीं करना होगा। अगर रिचार्ज पहले ही कर चुके हैं, तो उस यूनिट की राशि उनके शेष बैलेंस में जुड़ जाएगी।

शहरी-ग्रामीण दोनों को फायदा

राज्य सरकार के अनुमान के मुताबिक, 1.67 करोड़ उपभोक्ता हर महीने औसतन 125 यूनिट या उससे कम बिजली खपत करते हैं। ऐसे में ये उपभोक्ता अब शत-प्रतिशत सब्सिडी का सीधा लाभ उठा पाएंगे। शहरी उपभोक्ताओं को करीब 550 रुपये प्रति माह की बचत होगी। वहीं, ग्रामीण उपभोक्ताओं को करीब 306 रुपये प्रति माह का फायदा मिलेगा।

कोई रजिस्ट्रेशन नहीं, कोई फॉर्म नहीं

बिहार सरकार की ओर से दी गई यह सहायता सभी ग्रामीण और शहरी उपभोक्‍ताओं के लिए समान लागू होगी। ऊर्जा विभाग ने स्पष्ट किया है कि योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार का कोई आवेदन या पंजीकरण नहीं करना होगा। योजना स्वतः लागू होगी और लाभ की जानकारी एसएमएस के जरिए दी जाएगी।

सावधान! साइबर ठगों से रहें होशियार

सरकार ने यह भी चेतावनी दी है कि योजना के नाम पर साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। फर्जी लिंक या कॉल के जरिए उपभोक्ताओं को झांसे में लेने की कोशिश हो रही है। ऐसे में उपभोक्‍ताओं को सावधान और सजग रहने की भी हिदायत दी गई है। ऊर्जा विभाग ने सभी से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और जरूरत पड़ने पर सीधे बिजली विभाग की अधिकृत वेबसाइट या हेल्पलाइन से संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments