HomeRegionalBiharSIR in Bihar: अब तक इतने दावे और आपत्तियां हुई हैं दर्ज,...

SIR in Bihar: अब तक इतने दावे और आपत्तियां हुई हैं दर्ज, राजनीतिक दलों ने सिर्फ मचाया हंगामा

पटना: बिहार में चुनाव आयोग के द्वारा गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में सियासी तूफान उठा है और विपक्ष इसे ही मुख्य चुनावी मुद्दा बना चुका है। विपक्ष के हंगामों के बीच चुनाव आयोग यह कार्य निरंतर जारी रखे हुए है। चुनाव आयोग के अनुसार गहन मतदाता पुनरीक्षण के बाद नाम हटाने या जोड़ने के दावे आपत्ति जमा करने का अंतिम दूसरा दिन आज है। अब इस मामले में चुनाव आयोग ने आंकड़े जारी किया है।

जारी आंकड़ों के अनुसार गहन मतदाता पुनरीक्षण के बाद चुनाव आयोग ने लगभग 65 लोगों के नाम ड्राफ्ट रोल से हटाया था जिसके विरुद्ध 29872 लोगों ने दावा और 197764 लोगों ने आपत्ति दाखिल की है। इसके अलावा 13.33 लाख लोगों ने नया मतदाता बनने हेतु भी फॉर्म भरा है। चुनाव आयोग ने दर्ज आपत्तियों में से 33771 आपत्तियों का निपटारा 7 दिनों के अंदर कर दिया गया है जबकि अन्य पर भी जांच जारी है।

चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि बिहार में विभिन्न राजनीतिक दलों के 1.60 लाख बूथ लेवल एजेंटों ने मात्र 103 आपत्ति और 25 दावे दर्ज कराए हैं। बता दें कि गहन मतदाता पुनरीक्षण के दौरान चुनाव आयोग ने 7.89 करोड़ मतदाताओं में से करीब 65 लाख मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से हटाया है।

ये वैसे मतदाता हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है, कहीं दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं या फिर उनका नाम दो या अधिक जगहों पर मतदाता सूची में शामिल है। चुनाव आयोग के द्वारा जारी ड्राफ्ट रोल पर दावा और आपत्ति के लिए चुनाव आयोग ने 1 अगस्त से 1 सितंबर तक का समय दिया था साथ ही सभी राजनीतिक दलों से इसमें मदद करने की अपील की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments