छपरा 16 मई 2025: छपरा के जलालपुर थाना क्षेत्र में एक अत्यंत ही दुखद और हृदयविदारक घटना सामने आई है। एक पिता ने अपने ही सात माह के मासूम पुत्र की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
जलालपुर थाने को 14 मई 2025 को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अपने लगभग सात माह के बच्चे को पलंग पर पटक कर और फिर गला दबाकर मार डाला है। इस संबंध में मृतक शिशु की मां ने जलालपुर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर जलालपुर थाना कांड संख्या- 87/25, दिनांक- 14.05.25, धारा- 103 (1) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी। अनुसंधान के दौरान मिली सूचना के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जलालपुर थाना पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए सर्किल ऑफिसर (सीओ) और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम की उपस्थिति में शिशु के शव को जमीन से निकलवाकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल, छपरा में कराया गया।
पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का माहौल है।