HomeAccidentपूर्वी चम्पारण में भीषण सड़क हादसा: NH-27 पर रौंदते हुए गुजरा ट्रक,...

पूर्वी चम्पारण में भीषण सड़क हादसा: NH-27 पर रौंदते हुए गुजरा ट्रक, 5 की मौत, CM ने जताया गहरा शोक

पटना/मोतिहारी, 25 नवम्बर 2025। पूर्वी चम्पारण जिले के कोटवा–दीपऊ मोड़, NH-27 पर सोमवार शाम दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई, जहाँ सड़क पार करने के लिए खड़े बाइक सवार और पैदल लोगों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बेरहमी से रौंद दिया। हादसा इतना भयानक था कि पाँच लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दर्जनभर लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया और चारों तरफ चीख-पुकार गूंज उठी।

ट्रक ने आधा दर्जन बाइक और टेम्पो को रौंदा, किसी को बचने का मौका नहीं मिला

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक अनियंत्रित गति से मोड़ पर पहुँचा और सड़क पार करने के लिए खड़े लोगों पर सीधा चढ़ गया।
ट्रक ने —

  • करीब आधा दर्जन बाइक,
  • एक टेम्पो,
  • तथा कई पैदल चल रहे लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया।

टक्कर इतनी तेज थी कि कई वाहन सड़क पर इधर-उधर जा गिरे और लोग दूर तक फेंके गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरी घटना “कुछ ही सेकेंड” में हो गई और किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

मृतकों की पहचान जारी — चार की पहचान हुई, एक अज्ञात

पुलिस ने जिन पाँच मृतकों की पहचान की है, वे इस प्रकार हैं—

  1. आतिफ (18 वर्ष) — पिता: तोफिक, निवासी: गढ़वा खजुरिया
  2. कैफ (20 वर्ष) — पिता: रईस, निवासी: गढ़वा खजुरिया
  3. अशोक कुमार (34 वर्ष) — पिता: मोहन साह, पांडेय टोला, करारिया (सिलाई का कार्य करते थे)
  4. नितेश पटेल (28 वर्ष) — पिता: श्यामाकांत पटेल, निवासी: बेतिया वंसत, थाना-केसरिया
  5. एक अज्ञात पुरुष — जिसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है

दुर्घटना में कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें मोतीहारी के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

डरावना मंजर: ‘लोग चीखते रहे, ट्रक चलता गया’ — चश्मदीद

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया:

“ट्रक इतनी तेजी में था कि उसने एक-एक कर सबको कुचल दिया। लोग चिल्लाते रहे लेकिन चालक रुका ही नहीं। सब कुछ कुछ सेकेंड में खत्म हो गया।”

ट्राला चालक मौका पाकर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा, NH-27 जाम — पुलिस पर ईंट–पथराव, कई जवान घायल

दुर्घटना के बाद हजारों की संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
आक्रोशित लोगों ने —

  • NH-27 को जाम कर दिया,
  • ट्रैफिक ठप कर दिया,
  • और मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया।

थानाध्यक्ष द्वारा जाम हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर ईंट–पत्थर फेंकने लगी
इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और स्थिति तनावपूर्ण बन गई। बाद में अतिरिक्त बल बुलाकर भीड़ को काबू किया गया।

प्रशासन अलर्ट: DM–SP पहुंचे मौके पर, स्थिति नियंत्रण में करने की कोशिश

घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी, पूर्वी चम्पारण घटनास्थल पर पहुँचे।
उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की और घायल लोगों को तुरंत अस्पताल भेजने का निर्देश दिया।
साथ ही घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री ने इस भयानक दुर्घटना पर शोक जताते हुए कहा—

“पूर्वी चम्पारण में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उन्हें इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें।”

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है—

  • घायलों का हर संभव उपचार उपलब्ध कराया जाए
  • मृतकों के परिजनों को अनुमन्य सहायता तुरंत दी जाए
  • ट्रक चालक की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए
  • दुर्घटना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को तुरंत मजबूत किया जाए

दुर्घटना स्थल को ‘ब्लैक स्पॉट’ घोषित करने की तैयारी

स्थानीय लोगों का कहना है कि कोटवा–दीपऊ मोड़ पर पहले भी दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं।
प्रशासन ने कहा है कि इस मोड़ का रोड सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा और आवश्यकतानुसार इसे “ब्लैक स्पॉट” घोषित कर स्थायी समाधान निकाला जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments