HomeBiharChapraमहिला और बाल विकास निगम में संविदा कर्मियों की नियुक्ति के लिए...

महिला और बाल विकास निगम में संविदा कर्मियों की नियुक्ति के लिए चयन समिति की बैठक सम्पन्न

सारण डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में आज महिला एवं बाल विकास निगम, अंतर्गत वन स्टॉप सेन्टर एवं हब फॉर एम्पावरमेन्ट ऑफ वीमेन कार्यालय में संविदा के आधार पर नियोजन हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

सारण, 9 जुलाई 2024: सारण डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में आज महिला एवं बाल विकास निगम, अंतर्गत वन स्टॉप सेन्टर एवं हब फॉर एम्पावरमेन्ट ऑफ वीमेन कार्यालय में संविदा के आधार पर नियोजन हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में वन स्टॉप सेन्टर अंतर्गत कुल 5 पदों में से 3 पदों पर क्रमशः केश वर्कर, मनो सामाजिक परामर्शी एवं कम्प्युटर ज्ञान युक्त कार्यालय सहायक तथा हब फॉर एम्पावरमेन्ट ऑफ वीमेन कार्यालय के लिए कुल 5 पदों पर क्रमशः जेन्डर स्पेस्लिट, वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ, लेखा सहायक, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एवं मल्टी टास्कींग स्टॉफ के प्राप्त आवेदनों को आपत्ति हेतु 11 जुलाई 2024 को जिला के वेबसाईट पर प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया।

साथ ही वन स्टॉप सेन्टर अंतर्गत शेष 2 पदों यथाः बहुउद्देशिय कर्मी / रसोईया एवं रात्री / सुरक्षा प्रहरी के पद पर नये सिरे से रोस्टर के अनुमोदन प्राप्त करने का निर्णय लिया गया।

चयन प्रक्रिया:

– योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

– चयनित उम्मीदवारों को निर्धारित वेतनमान एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

आवेदन कैसे करें:

– इच्छुक उम्मीदवार 10 जुलाई 2024 तक निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन जिला महिला एवं बाल विकास पदाधिकारी कार्यालय, सारण में जमा कर सकते हैं।

– आवेदन पत्र जिला महिला एवं बाल विकास पदाधिकारी कार्यालय, सारण की वेबसाइट से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां:

– आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 10 जुलाई 2024
-आपत्ति पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 11 जुलाई 2024
संपर्क:
– जिला महिला एवं बाल विकास पदाधिकारी कार्यालय, सारण, फोन: 06112-222222

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments