HomeBiharChapraछपरा में 14 सितंबर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर...

छपरा में 14 सितंबर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सचिव डालसा ने अधिकारियों के साथ की बैठक

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार और जिला एवं सत्र न्यायाधीश सारण सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण छपरा के निर्देशानुसार आगामी 14 सितंबर को छपरा व्यवहार न्यायालय परिसर में लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सचिव डाला सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जिला खनन पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी और मापताल निरीक्षक की बैठक आहूत की गई।

छपरा 21 अगस्त 2024। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार और जिला एवं सत्र न्यायाधीश सारण सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण छपरा के निर्देशानुसार आगामी 14 सितंबर को छपरा व्यवहार न्यायालय परिसर में लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सचिव डाला सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जिला खनन पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी और मापताल निरीक्षक की बैठक आहूत की गई।

बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी की अनुपस्थिति के कारण उनसे पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के भीतर कारण पृच्छा की मांग की गई।

बैठक में जिला खनन पदाधिकारी सारण को निर्देशित किया गया कि वे सभी मामले, जिसमें अर्थ दंड जमा किया जा चुका हो, को राष्ट्रीय लोक अदालत में स्वयं उपस्थित रहकर खनन से संबंधित मामलों का निष्पादन करावें।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की छपरा शहर के प्रमुख स्थानों पर फ्लेक्स लगाकर राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार करें साथ ही मढ़ौरा अनुमंडलीय न्यायालय और सोनपुर अनुमंडलीय न्यायालय में भी फ्लैक्स लगाने का निर्देश दिया गया।

माफ तौल निरीक्षक को मापतौल से संबंधित मामलों के पक्षकारों के नाम और पते उपलब्ध उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments