छपरा 15 मई 2025 : सारण पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ और भ्रामक पोस्ट करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। साइबर थाना की निगरानी में दो फेसबुक प्रोफाइल और एक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा सामाजिक सद्भाव को भंग करने और एक विशेष समुदाय के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी प्रसारित करने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन प्रोफाइल/पेज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
शिखर चौधरी, ग्रामीण एस पी, सारण
ग्रामीण एस पी शिखर चौधरी ने बताया कि इन प्रोफाइल के माध्यम से अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऐसे वीडियो साझा किए गए थे, जिनमें एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने और लोगों को भड़काने का प्रयास किया गया था। पुलिस ने इस प्रकार की गतिविधियों को समाज में सांप्रदायिक सौहार्द के लिए खतरा बताते हुए कहा कि इनसे हिंसा भी भड़क सकती है।
श्री चौधरी ने बनाया कि इस मामले में सारण साइबर थाना में कांड संख्या-145/25, दिनांक-13.05.25, धारा-192/196/299/302/352/353(2)/353 (1) (सी)/351 (3)/190 भारतीय न्याय संहिता एवं 67 आई०टी० एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या भड़काऊ सामग्री को सोशल मीडिया पर साझा न करें। साथ ही, ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत सारण पुलिस साइबर सेल को देने का आग्रह किया है। ग्रामीण एस पी ने कहा कि सोशल मीडिया पर शांति भंग करने और वैमनस्य फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।