छपरा 17 जुलाई 2024। छपरा के रसूलपुर थाना अंतर्गत धानाडीह गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर हुए तीहरे हत्याकांड में सारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना मिलने के 1 घंटे के अंदर ही दोनों मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में सारण पुलिस ने विस्तृत जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से विभागीय आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट भी किया।
देर शाम सारण पुलिस ने इस बाबत प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि सारण सोशल मीडिया पेट्रोलिंग टीम के द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान यह देखा गया कि कुछ असामाजिक तत्वों और गैर जिम्मेदार मीडिया चैनलों द्वारा इस घटना के संबंध में कुछ वीडियो/रील बनाकर दो जाति समुदायों के बीच वैमनस्य, शत्रुता, विद्वेष एवं जातिगत उन्माद को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया।
इस तरह के गैर जिम्मेदाराना कृत्य से सार्वजनिक शांति को भंग करने का प्रयास किया गया और दो जाति- सामुदायिक विशेष के बीच गंभीर तनाव उत्पन्न करने की कोशिश की गई जो विधि व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है।
सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वैसे सामाजिक तत्वों और गैर जिम्मेदार मीडिया चैनल के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है और उन्हें चिन्हित कर तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया गया है। दोषियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
सारण पुलिस ने सभी लोगों से निवेदन किया है कि सोशल मीडिया (Facebook, Instagram, YouTube, Twiter/X) पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक हिंसक भ्रामक बातें एवं अफवाह नहीं फैलाएं ऐसा करना एक दंडनीय अपराध है। सारण सोशल मीडिया पेट्रोलिंग के माध्यम से निरंतर ऐसे सामाजिक तत्वों पर पहली नजर रखी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष के अनुसार ऐसे लोगों को चिन्हित कर तुरंत कार्रवाई करने हेतु एक विशेष टीम का गठन भी किया गया है।