पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा पुलिस केंद्र, सारण स्थित शहीद स्मारक पर माल्यर्पण कर वीर शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की गई तथा सारण जिला पुलिस के शहीद जवानों के उपस्थित परिजनों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर उपस्थित अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी द्वारा भी शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
छपरा 21 अक्टुबर 2024। आज देश भर में पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को कर्तव्य की बलिवेदी पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले पुलिस के जवानों के सम्मान में पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर एसपी डॉ० कुमार आशीष द्वारा सारण जिला पुलिस की ओर से कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले देश भर के शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए उनकी शाहदत को नमन किया गया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।
मुख्य कार्यक्रम पुलिस केंद्र सारण, छपरा के परिसर स्थित शहीद स्मारक प्रांगण, शहीद पार्क में आयोजित की गई, जिसमें सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर परेड का अभिवादन किया गया फिर पुलिस अधीक्षक द्वारा विगत एक वर्ष में बिहार पुलिस के शहीद हुए 15 जाबांजों का नाम पढ़कर तथा देश भर के विभिन्न राज्यों और केंद्रीय पुलिस बल के शहादत की चर्चा की गई तथा उन्हें विधिवत शोक सलामी दी गई।
इसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक (मु०), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
साथ हीं पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा सारण जिला के शहीद जवानों को याद करते हुए उनके उपस्थित परिजनों को शॉल व मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। अंत में पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को पुलिस के साथियों की शाहदत से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्य निर्वहन हेतु पूर्ण समर्पण व निष्ठा से कार्य कर सच्ची श्रद्धांजलि देने का आहवान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।