सारण, 7 जुलाई 2024: सारण पुलिस ने आज एक विशेष अभियान चलाकर अपराधियों पर शिकंजा कसा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने 43.500 लीटर अवैध शराब और अवैध बालू लदे 3 ट्रक जब्त किए हैं। शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और उनके सहयोगियों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है और लोगों से अवैध गतिविधियों के खिलाफ सहयोग करने की अपील की है।
पुलिस ने आज एक विशेष अभियान चलाकर अपराधियों पर शिकंजा कसा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने 43500 लीटर अवैध शराब और अवैध बालू लदे 3 ट्रक जब्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं जिला आसूचना ईकाई के निर्देशन में मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उमधा चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को ट्रक में भूसा भरे बोरे के नीचे छुपाकर रखी गई 43.500 लीटर विदेशी शराब मिली। पुलिस ने तुरंत ट्रक को जब्त कर लिया और शराब तस्कर गुजरात के बनासकांठा निवासी सुभान भाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है।
इसके अलावा, पुलिस ने जिले के विभिन्न स्थानों से अवैध बालू लदे 3 ट्रक भी जब्त किए हैं। पुलिस ने इन ट्रकों के चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूला है।
सारण पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष, ने जिले में अवैध शराब और बालू के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे अपराधियों को कतई बख्शेगी नहीं।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।