HomeBiharChapraSaran डीएम ने लापरवाह महिला पर्यवेक्षिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा, नवनियुक्त पर्यवेक्षिकाओं...

Saran डीएम ने लापरवाह महिला पर्यवेक्षिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा, नवनियुक्त पर्यवेक्षिकाओं का प्रशिक्षण शीघ्र देने का निर्देश

डीएम अमन समीर ने आज समाहरणालय सभागार में समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) के कार्यों की समीक्षा की।

छपरा 9 जुलाई, 2024। डीएम अमन समीर ने आज समाहरणालय सभागार में समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) के कार्यों की समीक्षा की।
बताया गया कि सारण जिला में 4638 आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत हैं, जिसमें से वर्त्तमान में 4525 केंद्र संचालित हैं। अद्यतन सेविका का 256 पद एवं सहायिका का 605 पद रिक्त है। सेविका के 4 एवं सहायिका के 5 पद के लिये विज्ञापन पूर्व में निकाला गया था, जिसके अनुरूप नियमानुसार ग्राम सभा का अयोजन कर बहाली की प्रक्रिया पूर्ण करने का निदेश दिया गया। शेष रिक्तियों के संदर्भ में संशोधित प्रावधान के तहत बहाली की प्रकिया होगी।

आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के संबंध में पाया गया कि जून माह में सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका द्वारा शत प्रतिशत केन्द्रों का निरीक्षण नहीं किया गया है। जून माह में गड़खा प्रखंड में 5 महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा बहुत ही कम केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस संबंध में गड़खा की सभी 5 महिला पर्यवेक्षिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा गया। सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा विगत 6 महीनों में किये गये निरीक्षण के मासिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निदेश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को शत प्रतिशत केंद्रों का प्रतिमाह निरीक्षण सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

17 नई महिला पर्यवेक्षिकाओं का जिला में नियोजन किया गया था। इन सभी को विस्तृत रूप से प्रशिक्षण देने को कहा गया।

आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन के संदर्भ में बताया गया कि वर्त्तमान में 629 केंद्र अपने सरकारी भवन में संचालित हैं। 118 केंद्रों का भवन निर्माणाधीन है। 156 अन्य केन्द्रों के लिये जमीन उपलब्ध है। अद्यतन 3735 केन्द्रों के भवन निर्माण के लिये जमीन की आवश्यकता है। सभी सीडीपीओ को अंचलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर जमीन की उपलब्धता हेतु प्राथमिकता से पहल करने को कहा गया।

आंगनबाड़ी केंद्र भवन में उपलब्ध मूल-भूत सुविधा सुविधाओं के संदर्भ में बताया गया कि 3981 केन्द्रों में शौचालय की सुविधा उपलब्ध है। 2801 केंद्रों में वजन मापक मशीन उपलब्ध है।सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अलग से विद्युत कनेक्शन लिया जाना है। इसके लिये विधिवत आवेदन करने का निदेश दिया गया। सरकारी भवनों में संचालित जिन केन्द्रों में शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है, इसकी सूची उपलब्ध कराने को कहा गया। शौचालयों की मरम्मती/नये शौचालयों का निर्माण पंचायत की योजना के माध्यम से कराया जायेगा।
सेविका/सहायिका के मानदेय का भुगतान अप्रैल-मई माह तक किया गया है। सभी सेविका/सहायिका की उपस्थिति विवरणी अगले महीने की 5 तारीख तक अनिवार्य रूप से अपलोड करने का निदेश दिया गया ताकि मानदेय का भुगतान समय से हो सके।

मृत सेविका/सहायिका के अनुग्रह अनुदान भुगतान के 18 मामले लंबित पाये गये। इन सभी मामलों का निष्पादन अविलंब सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। भविष्य में ऐसे मामलों के निष्पादन हेतु एक स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल निर्धारित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके तहत मृत्यु के एक सप्ताह के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सुनिश्चित कर एक महीने के अंदर समस्त प्रक्रिया को पूरा करने का स्पष्ट निदेश दिया गया।
प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत वर्ष 2023-24 अंतर्गत 3612 फॉर्म अपलोड किया गया है। सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर शत प्रतिशत पात्र महिलाओं का आवेदन अपलोड करने का स्पष्ट निदेश दिया गया।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत वर्ष 2024-25 में 0-1वर्ष आयु की 3444 तथा 1-2 वर्ष आयु की 171 बच्चियों का पंजीकरण किया गया है।

पोषण ट्रैकर ऐप पर सभी सेविका नियमित रूप से प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें। इसकी दैनिक मोनिटरिंग सुनिश्चित करने का निदेश सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को दिया गया। सेविका के होम विजिट की भी नियमित मोनिटरिंग महिला पर्यवेक्षिकाओं को सुनिश्चित करने को कहा गया। केन्द्रों पर शत प्रतिशत बच्चों के वजन/ग्रोथ की नियमित मोनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments