HomeBiharChapraसारण के डीएम अमन समीर करेंगे प्रखंडों में विकास योजनाओं की समीक्षा

सारण के डीएम अमन समीर करेंगे प्रखंडों में विकास योजनाओं की समीक्षा

निर्धारित रोस्टर के अनुसार हर प्रखंड में होगी समीक्षा बैठक, खामियों को दूर करने पर जोर

छपरा 26 जून 2025. सारण के जिलाधिकारी (डीएम) श्री अमन समीर अब सीधे प्रखंडों में जाकर विकास योजनाओं का जायजा लेंगे और संबंधित अधिकारियों के साथ मौके पर ही समीक्षा बैठकें करेंगे। यह पहल योजनाओं के धरातलीय क्रियान्वयन की स्थिति का आकलन करने और उनमें मौजूद कमियों को दूर करने के उद्देश्य से की जा रही है।

डीएम की बैठकों से पहले, सभी संबंधित विभागों के तकनीकी और गैर-तकनीकी जिला/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी संबंधित प्रखंड में जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। इस दौरान जो भी खामियां पाई जाएंगी, उन्हें दूर करने के लिए एक स्पष्ट कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिसे लेकर विभागीय अधिकारी डीएम की बैठक में शामिल होंगे।
निर्धारित हुआ समीक्षा बैठकों का रोस्टर

जिलाधिकारी ने प्रखंडवार समीक्षा बैठकों के लिए एक विस्तृत रोस्टर जारी किया है:

* 28 जून: अमनौर
* 1 जुलाई: छपरा सदर
* 2 जुलाई: तरैया
* 5 जुलाई: गड़खा
* 9 जुलाई: मढ़ौरा
* 12 जुलाई: पानापुर
* 19 जुलाई: जलालपुर
* 23 जुलाई: सोनपुर एवं दिघवारा
* 26 जुलाई: परसा एवं मकेर
* 30 जुलाई: एकमा
* 2 अगस्त: मांझी
* 6 अगस्त: मशरख
* 9 अगस्त: बनियापुर
* 13 अगस्त: इसुआपुर
* 20 अगस्त: दरियापुर
* 23 अगस्त: लहलादपुर
* 27 अगस्त: रिविलगंज
* 29 अगस्त: नगरा

इन बैठकों में कुल 33 विभागों से संबंधित विभिन्न योजनाओं और सेवाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। जिलाधिकारी का यह कदम विकास कार्यों में पारदर्शिता और गति लाने में सहायक सिद्ध होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments