पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव इन दिनों खुल कर राजद का विरोध करते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को एक बार फिर उन्होंने राजद विधायक पर जोरदार हमला किया। पार्टी और परिवार से निष्काशित एवं हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं और टीम तेज प्रताप के तहत लगातार विभिन्न क्षेत्रों में घूम रहे हैं।
मंगलवार को उन्होंने मनेर विधानसभा क्षेत्र में एक रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने राजद विधायक भाई वीरेंद्र पर हमला करते हुए बैलवा तक कह दिया। तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह बैलवा अब बेलगाम हो गया है। इसे आपलोग नाथिये। यही बैलवा हमको पार्टी से बाहर करवाया है। पार्टी से बाहर तो करवा सकता है लेकिन जनता के दिल से बाहर कैसे कर सकता है।
कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप यादव ने महीनावां में टीम तेज प्रताप के कार्यालय का उद्घाटन किया और मनेर के उप मुख्य पार्षद शंकर कुमार यादव को अपनी पार्टी का उम्मीदवार भी घोषित किया। तेज प्रताप ने इस दौरान मनेर के लिए कई घोषणाएं भी की। उन्होंने कहा कि मनेर में हम क्रिकेट स्टेडियम के साथ ही और भी विकास का काम करेंगे।