HomeRegionalBiharराजद नेताओं ने मुकेश सहनी के आवास पर पहुंच कर की मुलाकात

राजद नेताओं ने मुकेश सहनी के आवास पर पहुंच कर की मुलाकात

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि राजद नेतृत्व के निर्देशानुसार आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव बिनु यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू एवं प्रदेश महासचिव फैयाज आलम कमाल सहित राजद के अन्य नेताओं ने आज पटना से चलकर दरभंगा जिला के सुपौल बिरौल गांव पहुंच कर भीआईपी पार्टी के सुप्रीमो एवं पूर्व मंत्री मुकेश साहनी जी से उनके पैतृक आवास पर मुलाकात कर पार्टी नेताओं ने उनके साथ हमदर्दी का इजहार किया और पार्टी की ओर से गहरी शोक संवदेना प्रकट की।  इस अवसर पर पूर्व विधायक जफर आलम, राजद के दरभंगा जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव सहित अन्य नेता भी उपस्थित थे।

 

इस संबंध में नेताओं ने बताया कि जिस तरह से मुकेश साहनी के पिता जी जीतन साहनी की निर्मम हत्या की गई और लोगों ने जो बातें बताई, उसे सुनकर ही रूह कांप जाती है कि किस निर्दयता के साथ इस तरह का जधन्य अपराध किया गया, ये सिर्फ मुकेश सहनी जी के लिए ही नहीं, राज्य के लोगों के लिए भी बेहद दुखदायी है। ‌‌नेताओं ने सरकार से जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी तथा इस मामले की स्पीडी ट्रायल चलाकर सख्त से सख्त सजा दिये जाने की मांग की है जो ऐसे अपराध करने वाले अपराधियों के लिए एक नजीर के रूप में सामने आए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री  राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित पुरा राजद परिवार इस दुख की घड़ी में मुकेश साहनी जी के साथ पूरे मजबूती के साथ खड़ा है और पूरा राजद परिवार ग़मजदा है। इस दुख को सहने की ईश्वर मुकेश साहनी सहित पूरे परिवार को सहनशक्ति प्रदान करे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments