HomePoliticsस्मार्ट मीटर के विरोध में राजद नेताओं ने किया धरना प्रदर्शन

स्मार्ट मीटर के विरोध में राजद नेताओं ने किया धरना प्रदर्शन

राजद द्वारा आहूत राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन को लेकर मंगलवार को सारण के तरैया प्रखंड मुख्यालय पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड अध्यक्ष तारकेश्वर राय के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। इससे पहले हाथों में झंडा थामे जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते आये दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर जबरदस्त नारेबाजी की।

सारण। राजद द्वारा आहूत राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन को लेकर मंगलवार को सारण के तरैया प्रखंड मुख्यालय पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड अध्यक्ष तारकेश्वर राय के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। इससे पहले हाथों में झंडा थामे जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते आये दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर जबरदस्त नारेबाजी की।

जुलूस में शामिल नेता व कार्यकर्ता घर-घर लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के खिलाफ गांव-गांव में जाकर अभियान चलाने की बात कही। धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार आम गरीबों का खून चूस कर अडानी अंबानी को माला-माल कर रही है। यह स्मार्ट मीटर लगाना बंद करना होगा नहीं तो हम लोगों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

तरैया के पूर्व विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि सिर्फ स्मार्ट मीटर लगा देने से लोग स्मार्ट नहीं बन जाएंगे। विभाग पहले बिजली दुरुस्त करें। उसके बाद स्मार्ट मीटर की बाते करें। वहीं धरना प्रदर्शन के बाद पूर्व विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने तरैया बीडीओं को अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा।

धरना को सम्बोधित करने वालों में कोंध पंचायत के मुखिया वकील राय, पूर्व मुखिया वीरबहादुर राय, राजद जिला महासचिव अखिलेश यादव, रविन्द्र राय, पूर्व बीडीसी मनोज राय, रामजन्म राय, अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments