सारण के तरैया प्रखंड के शाहनेवाजपुर गांव स्थित राजद कार्यालय पर राजद के पूर्व विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने सदस्यता अभियान चलाकर दर्जनों युवाओं को पार्टी से जोड़कर सदस्यता दिलाया। इस दौरान राजद महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संध्या राय ने तरैया रामकोला निवासी मंजू देवी को सदस्यता दिलाया और तरैया प्रखण्ड महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया।
मौके पर सदस्यता ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री राय ने कहा कि राजद की सदस्यता लेने के लिए प्रखंड के अलग-अलग पंचायत में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में युवा वर्ग पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है, दर्जनों युवाओं ने सदस्यता ग्रहण किए है।
युवा पार्टी से जुड़कर प्रतिपक्ष के नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूती प्रदान करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। सुशासन बाबू के इस अफसरशाही राज से पूरी तरह जनता त्रस्त हो चुकी है। लूट, हत्या, रिश्वतखोरी का पल-पल जनता शिकार हो रही है। शराब बंदी कानून लोगों के आंखों में केवल धूल झोंक रही है, खुलेआम शराब की डिलीवरी घर तक हो रही है। सरकार का पदाधिकारियों पर नियंत्रण नहीं है। जनता डर और घुटन की जिंदगी जी रही है। इन सभी चीजों से छुटकारा पाने के लिए इस बार जनता ने बिहार से नीतीश सरकार को उखाड फेंकने का संकल्प ले लिया है।
राजद रिकोर्ड तोड़ वोट से जीत दर्ज कर बिहार के सत्ता पर आसीन होगीं और बिहार का चहुंमुखी विकास करेगी। बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध करायेगी। देश का भविष्य युवा वर्ग राजद के साथ है।
मौके पर राजद महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संध्या राय, जिला महासचिव संजय यादव, प्रखण्ड अध्यक्ष तारकेश्वर राय, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मो. आजाद उर्फ टनटन, पूर्व बीडीसी मनोज राय, वार्ड संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष राजू कुमार, भिखारी राय, टेनी खान, सहित पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।