छपरा 2 जुलाई 2024। रील बना कर रातों रात प्रसिद्धि पाने का नशा जहाँ कई बार जानलेवा साबित होता है तो कई लोग अपनी ऊलजलूल हरकतों के कारण आज सलाखों के पीछे हैं। छपरा के युवक पर प्रसिद्धि का भूत कुछ इस कदर हॉवी हुआ कि उसने सोशल मीडिया पर अलग अलग अंदाज में हथियार लहराते हुए वीडियो पोस्ट कर डाले। बस फिर क्या था वीडियो पुलिस तक पहुँचा, पहचान हुई और बंदा गिरफ्तार।
कल जहाँ देश में तीन आपराधिक कानून लागू हुए और छपरा में रिकार्ड कायम करते हुए पहले ही दिन पाँच एफआईआर दर्ज किए गये। इन जनाब का वीडियो दिघवारा थाने की पुलिस के हत्थे लग गया। दिघवारा थाना ने आनन फानन में पहचान शुरु की तो युवक की पहचान मलखाचक के शमशेर मियाँ के पुत्र हसन अली के रुप में हुई।
पहचान और सत्यापन होते ही पुलिस ने हसन अली को धर दबोचा। मामले में पुलिस ने धारा- 3/27, 25(1- b)a,25(1- b)b आर्म्स एक्ट 67 IT एक्ट के तहत् दिघवारा थाना ने कांड संख्या 239 सन 2024 दर्ज कर लिया है। पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है।