सुभारती विश्वविद्यालय में रासेयो की समीक्षा बैठक संपन्न। सुभारती में एनएसएस का सफल क्रियान्वयन- डॉ मंजू सिंह। एनएसएस केवल एक कार्यक्रम नहीं है, यह एक आंदोलन है – प्रो (डॉ) पी के शर्मा
मेरठः स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एनएसएस के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ से राज्य संपर्क अधिकारी डॉ मंजू सिंह एवं एनएसएस के युवा अधिकारी राजेश तिवारी ने प्रतिभाग किया। जहां सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) पी के शर्मा, कुलसचिव सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन एम याकूब व रजिस्ट्रार (ओएंडओ) सैयद जफ़र हुसैन, रासेयो के विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ अमित कुमार एवं सभी इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।
समीक्षा बैठक में अपने संबोधन में रासेयो की राज्य संपर्क अधिकारी डॉ मंजू सिंह ने स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के एनएसएस प्रकोष्ठ के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) पी के शर्मा के मार्गदर्शन एवं रासेयो के विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ अमित कुमार के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के माध्यम से छात्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व एवं राष्ट्रीय स्तर की योजनाओं व गतिविधियों को बहुत ही सुंदर एवं सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। डॉ सिंह ने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय में हमें एनएसएस प्रकोष्ठ एवं विश्वविद्यालय प्रबंधन की दूरगामी व राष्ट्रीयता के भाव से सराबोर विचारधारा देखने को मिली है, जोकि वास्तव में सराहनीय है।
भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के युवा अधिकारी राजेश तिवारी ने समीक्षा बैठक में उपस्थित स्वयंसेवकों को प्री-आरडी कैंप एवं रासेयो के द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय कैंपों व गतिविधियों में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बोलते हुए कुलपति प्रो पी के शर्मा ने कहा कि एनएसएस केवल एक कार्यक्रम नहीं है, यह एक आंदोलन है जो हमारे छात्रों को समाज की बेहतरी में योगदान देते हुए एक ज़िम्मेदार नागरिक बनाता है। उन्होंने आगे कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय में एनएसएस इकाई विभिन्न पहल कर रही है, जिनमें ज्ञान साझा करने को प्रोत्साहित करने के लिए “रीडिंग विद लीडिंग”, सहकर्मी मार्गदर्शन के लिए “छात्रों द्वारा छात्रों को अपनाना” और मादक द्रव्यों के सेवन के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने के लिए “नशा मुक्त भारत अभियान” शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, साइबर जागरूकता अभियान स्वच्छ भारत अभियान एवं फिटनेस केंद्रित तथा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
विश्वविद्यालय समुदाय-आधारित गतिविधियों की संख्या बढ़ाने और अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए सोशल मीडिया रील जैसे रचनात्मक प्रारूप पेश करने की भी योजना बना रहा है। इस अवसर पर कुलपति डॉ शर्मा के द्वारा सभी स्वयंसेवकों को एनएसएस की सभी गतिविधियों में न केवल बढ़ चढ़ कर सक्रिय योगदान देने अपितु अपने रचनात्मक एवं सकारात्मक कार्यों से विश्वविद्यालय व रासेयो के नाम के साथ-साथ देश के नाम को भी गौरवांवित करने की शपथ दिलवाई। इस समीक्षा बैठक के समापन के अवसर पर उपस्थित समीक्षा अधिकारीद्वय, कुलपति महोदय एवं कार्यक्रम समन्वयक व सभी कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर सभी इकाइयों के स्वयंसेवक कार्यक्रम अधिकारियों राम प्रकाश तिवारी, निशांत गौरव, डॉ विशाल सिंह, लक्ष्मीकांत शर्मा, ई डॉ विश्वास मिश्रा के साथ उपस्थित रहे।