HomeRegionalBiharबिना टिकट यात्रियों पर रेलवे की कड़ी नजर, एक दिन में पकड़े...

बिना टिकट यात्रियों पर रेलवे की कड़ी नजर, एक दिन में पकड़े गये कुल 12 हजार 500 यात्री

बिना टिकट यात्रियों पर रेलवे की कड़ी नजर, एक दिन में पकड़े गये कुल 12 हजार 500 यात्री, जुर्माने के रूप में वसूले गए 95 लाख 55 हजार रूपए।

ट्रेनों में बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों की धर-पकड़ हेतु पूर्व मध्य रेलवे द्वारा विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। यह जांच अभियान स्टेशन के साथ-साथ ट्रेनों में भी सघन रूप से जारी है। इसी क्रम में अवैध रूप से वातानुकूलित श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों के विरूद्ध भी जांच अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज दिनांक 18.06.2024 को पाँचों मंडलों दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं धनबाद में एक साथ विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस जाँच अभियान में पूर्व मध्य रेल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रेलवे अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, रेलकर्मियों, टीटीई एवं भारी मात्रा में रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को तैनात किया गया।

इसके साथ ही सभी पैसेंजर ट्रेनों एवं मेमू ट्रेनों में भी विशेष टिकट जाँच की गयी एवं बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। यह विशेष टिकट जाँच अभियान पूरे दिन चलाया गया। इस जाँच अभियान में कुल 12 हजार 500 बेटिकट/अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में 95 लाख 55 हजार रुपए वसूले गए।

सभी महत्वपूर्ण मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों यथा 12365 पटना-रांची जनशताब्दी, 12321 हावड़ा-मुंबई मेल, 12801/02 पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस, 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस, 11060 जयनगर-एलटीटी पवन एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोचों की विशेष रूप से जाँच की गयी। इन वातानुकूलित श्रेणी के कोचों की जांच में कुल 450 बेटिकट/अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में 03 लाख 15 हजार रुपए वसूले गए।

विदित हो कि पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में बिना टिकट अथवा बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ हेतु निरंतर टिकट जांच की जा रही है तथा भविष्य में भी यह जारी रहेगी। पूर्व मध्य रेल यात्रियों से अपील करती है कि वे हमेशा उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments