छपरा 5 अगस्त 2024। सारण जिला के टॉप-20 मे शामिल वांछित कुख्यात अपराधी राहुल राय उर्फ बकोटन राय को सारण पुलिस ने बिहार STF की मदद से किया गिरफ्तार कर लिया है| सारण में अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है |
इसी क्रम में आज सारण जिला का टॉप-20 मे शामिल वांछित कुख्यात अपराधी एवं जनता बाजार थाना कांड संख्या 49/24, 29.03.24, धारा – 25 (1- b )a /26/35 आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त राहुल राय उर्फ बकोटन राय पुत्र अजय राय, साकिन सोनिया, थाना- जनता बाजार, जिला- सारण को सारण पुलिस ने बिहार STF के सहयोग से दरियापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है ।
राहुल राय उर्फ बकोटन राय एक कुख्यात अपराधी है जिसके खिलाफ अब तक का ज्ञात आपराधिक इतिहास पुलिस दवारा
1. जनता बाजार थाना कांड संख्या – 17/22, दिनांक- 20.01.22, धारा – 392 भा0द0वि0 |
2. जनता थाना कांड संख्या – 30/22 ,दिनांक -04.02.22, धारा – 394 भा0द0वि0 |
3. जनता बाजार थाना कांड संख्या – 230/22, दिनांक- 19.12.22, धारा- 147/148/341/342/323/ 307/ 384/387/427/379/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट |
4. जनता बाजार थाना कांड संख्या – 49/24, दिनांक- 29.03.2024, धारा- 25 (1-b)/ 26/35/ आर्म्स एक्ट |
5. जनता बाजार थाना कांड संख्या – 34/23, दिनांक- 04.02.2023, धारा- 30(a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि0
इस अभियान को दरियापुर थाना, जनता बाजार थाना एवं बिहार STF की टीम ने संयुक्त रुप से अंजाम दिया।