प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में हिस्सा लेने वाले छात्रों को बधाई दी। मोदी ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “यह बेहद खुशी और गर्व की बात है कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में चौथा स्थान प्राप्त किया है। हमारे दल ने चार स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल किया है। यह उपलब्धि कई अन्य युवाओं को प्रेरित करेगी और गणित को और अधिक लोकप्रिय बनाने में मदद करेगी।”
वहीं प्रधान ने एक्स पर कहा, “उच्च विद्यालय के छात्रों की छह सदस्यीय भारतीय टीम को विश्व स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त करने और अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में भारत द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज करने के लिए बधाई। गुरुओं और शिक्षकों को बधाई। यह गुरुपूर्णिमा पर हमारे छात्रों की ओर से एक उपहार है।” उन्होंने कहा, “टीम इंडिया की उपलब्धि बहुत गौरवान्वित और खुश करने वाली है। मुझे यकीन है कि यह अन्य छात्रों को वैश्विक मंच पर उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करेगी।”
उल्लेखनीय है कि इंग्लैण्ड के बाथ में आयोजित 65वें अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में भारत के 06 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में भारत ने चार स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है। वर्ष 1989 के बाद इस प्रतियोगिता में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।