नई दिल्ली 14 अगस्त 2024। स्वंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर राष्ट्रपति ने आरपीएफ और आरपीएसएफ के अधिकारियों और कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) और सराहनीय सेवा के लिए पदक (एमएसएम) से सम्मानित किया है।
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम)
श्री जी.एम. ईश्वर राव, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, दक्षिण रेलवे
उत्कृष्ट सेवा के लिए पदक (एमएसएम)
1. श्री अमरेश कुमार, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, पूर्व मध्य रेलवे
2. श्री उज्ज्वल दास, सहायक सुरक्षा आयुक्त, पूर्व मध्य रेलवे
3. श्री संतोष कुमार शर्मा, निरीक्षक, 4 बीएन आरपीएसएफ
4. श्री बलिवाड़ा श्रीधर, उप-निरीक्षक, पूर्वी तट रेलवे
5. श्री संजय वसंत मोरे, उप-निरीक्षक, मध्य रेलवे
6. श्री अजय कुमार, उप-निरीक्षक, 9 बीएन आरपीएसएफ
7. श्री अभय कुमार, उप-निरीक्षक, पूर्व मध्य रेलवे
8. श्री जला सुधाकर, सहायक उप-निरीक्षक, दक्षिण मध्य रेलवे
9. श्री नईम बाशा शेख, सहायक उप-निरीक्षक, दक्षिण मध्य रेलवे
10. श्री मुकेश खरे, सहायक उप-निरीक्षक, पश्चिम मध्य रेलवे
11. श्री अरुण कुमार पासी, सहायक उप-निरीक्षक, उत्तर पूर्व रेलवे
12. श्री राजपाल नाइक, सहायक उपनिरीक्षक, पश्चिमी रेलवे
13. श्री प्रकाश चंद्र कांडपाल, सहायक उपनिरीक्षक, उत्तर पूर्व रेलवे
14. श्री राजेश कुमार प्रधान, हेड कांस्टेबल, पश्चिम रेलवे
15. श्री बोंगी पद्म लोचन, हेड कांस्टेबल, पूर्व तट रेलवे