छपरा, 26 अक्टूबर 2025। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ. कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से सदर अनुमंडल क्षेत्र के डोरीगंज तथा गड़खा थानांतर्गत प्रमुख छठ घाटों — तिवारी घाट, बंगाली बाबा घाट एवं गड़खा सूर्य मंदिर घाट — का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को घाटों की साफ-सफाई, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, सुरक्षा हेतु बैरिकेडिंग, एवं गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस अवसर पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO), अंचलाधिकारी (CO) तथा थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि आगामी दिनों में सभी घाटों पर आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से पूजा-अर्चना कर सकें।



