HomeBihar Election 2025सारण में विधानसभा चुनाव की तैयारी मुकम्मल: 10 अक्तूबर से नामांकन, 6...

सारण में विधानसभा चुनाव की तैयारी मुकम्मल: 10 अक्तूबर से नामांकन, 6 नवंबर को मतदान, 14 नवंबर को मतगणना, आदर्श आचार संहिता लागू

छपरा। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की औपचारिक घोषणा होते ही सारण जिला प्रशासन ने चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव कार्यक्रमों की जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने बताया कि 10 अक्तूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 17 अक्तूबर तक चलेगी। मतदान 6 नवंबर को तथा मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में चुनाव को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल हैं और सभी कोषांग सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने कहा कि “चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख़्त होगी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा।” उन्होंने बताया कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान कराना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

एफएलसी और ईवीएम की स्थिति

जिलाधिकारी ने बताया कि एफएलसी (First Level Checking) के उपरांत जिले में कुल 6099 बैलेट यूनिट (BU), 4948 कंट्रोल यूनिट (CU) तथा 6077 वीवीपैट (VVPAT) उपलब्ध हैं। इनकी पूरी सूची राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है और यह जिला वेबसाइट पर भी अपलोड की गई है।

प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए 350-350 की संख्या में ईवीएम यूनिटें चिन्हित की गई हैं, जिनकी सूची भी सभी राजनीतिक दलों को दी गई है।

सभा, जुलूस और रैली की अनुमति

चुनावी प्रचार हेतु सभा, जुलूस, रैली, वाहन संचालन या अस्थायी निर्वाचन कार्यालय के लिए अनुमति कम से कम 48 घंटे पूर्व एकल खिड़की प्रणाली के तहत विहित प्रपत्र में आवेदन देकर ली जा सकती है।

अभ्यर्थियों के व्यय की सीमा

विधानसभा चुनाव 2025 में प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए व्यय की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये निर्धारित की गई है।

आपराधिक मामलों की जानकारी देना अनिवार्य

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने विरुद्ध दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी अनिवार्य रूप से निर्वाचन आयोग को देनी होगी। पारदर्शिता और मतदाता के अधिकारों की दृष्टि से यह अत्यंत महत्वपूर्ण प्रावधान है।

नियंत्रण कक्ष एवं मतदाता सुविधा

चुनाव अवधि के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) 24 घंटे कार्य करेगा। कोई भी मतदाता या अभ्यर्थी चुनाव संबंधी जानकारी या शिकायत दर्ज करा सकता है।

इसके अलावा वोटर टर्नआउट पर विशेष निगरानी रखी जाएगी ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन

अभ्यर्थी और राजनीतिक दल दोनों ही ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से अनुमति व अन्य चुनावी प्रक्रियाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बैनर-पोस्टर 48 घंटे में हटाना अनिवार्य

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्वाचन घोषणा के 48 घंटे के भीतर सभी सार्वजनिक स्थलों से तथा 72 घंटे के भीतर निजी संपत्तियों से बैनर, पोस्टर, झंडा, वाल पेंटिंग आदि हटा दिए जाएं।

उन्होंने चेतावनी दी कि बिहार संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम, 1985 (संशोधित 2010) के तहत उल्लंघन संज्ञेय अपराध है, जिसमें 6 माह तक का कारावास या 1000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने तक आदर्श आचार संहिता प्रभावी रहेगी। इस दौरान किसी भी जनसभा, जुलूस, रोड शो या वाहन संचालन के लिए सक्षम प्राधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • नामांकन प्रारंभ: 10 अक्तूबर
  • नामांकन समाप्ति: 17 अक्तूबर
  • नामांकन वापसी: 20 अक्तूबर
  • मतदान की तिथि: 6 नवंबर
  • मतगणना की तिथि: 14 नवंबर
  • निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण: 16 नवंबर

विधानसभावार निर्वाची पदाधिकारी

विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी पदनाम
115 बनियापुर यतेन्द्र कुमार पाल डीडीसी, सारण
116 तरैया धनंजय त्रिपाठी डीसीएलआर, मढ़ौरा
117 मढ़ौरा निधि राज एसडीओ, मढ़ौरा
118 छपरा नितेश कुमार एसडीओ, छपरा
119 गड़खा (सुरक्षित) ओमप्रकाश डीएलएओ, सारण
120 अमनौर शिवकुमार पंडित अपर समाहर्ता, विभागीय जांच
121 परसा राधेश्याम कुमार मिश्रा डीसीएलआर, सोनपुर
122 सोनपुर स्निग्धा नेहा एसडीओ, सोनपुर

विधानसभावार मतदाता विवरण

विधानसभा मतदान केंद्र पुरुष महिला अन्य कुल मतदाता
एकमा 356 1,53,456 1,36,775 0 2,90,231
मांझी 363 1,54,898 1,37,145 1 2,92,044
बनियापुर 377 1,66,011 1,49,515 0 3,15,526
तरैया 354 1,57,297 1,40,105 1 2,97,403
मढ़ौरा 333 1,42,920 1,27,416 0 2,70,336
छपरा 373 1,69,444 1,54,177 5 3,23,626
गड़खा (सुरक्षित) 360 1,63,854 1,45,873 3 3,09,730
अमनौर 330 1,32,988 1,16,654 0 2,49,642
परसा 327 1,41,877 1,27,672 2 2,69,551
सोनपुर 337 1,52,128 1,36,511 2 2,88,641
कुल 3510 15,34,873 13,71,843 14 29,06,730

मतगणना स्थल

सभी विधानसभाओं के लिए मतगणना स्थल बाजार समिति परिसर, छपरा निर्धारित किया गया है।

  • एकमा, बनियापुर, छपरा, गड़खा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय
  • मांझी: राजेन्द्र कॉलेज, छपरा
  • तरैया, मढ़ौरा, अमनौर: आईटीआई मढ़ौरा
  • परसा, सोनपुर: गोगल सिंह प्लस टू हाई स्कूल, नयागांव

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments