छपरा 23 जून 2024। सारण जिला के अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है| इसी क्रम में 22 जून को बिहार STF एवं अमनौर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अमनौर थाना में वांछित तथा कई वर्षों से फरार चल रहे अपराधी प्रेम मांझी, पिता- रामदेव मांझी, सा०-सुलतानपुर, थाना-डेरनी, जिला-सारण को डेरनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है । उल्लेखनीय है कि उक्त नक्सली के विरुद्ध सारण जिला के विभिन्न थानों में चोरी, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम सहित कई नक्सल कांड दर्ज हैं |
प्रेम मांझी का अब तक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
1. डेरनी थाना कांड सं0-01/08, धारा-341/353/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक अधिनियम एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट
2. अमनौर थाना कांड सं0-74/10, दिनांक -29.08.2010, धारा-147/148/149/427/436/447/379/386 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट
3. पानापुर थाना कांड सं0-08/11, धारा-147/148/149/452/341/323/307/380/436 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट
4. पानापुर थाना कांड सं0-11/11, धारा-147/148/149/452/307/427 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट
5. अमनौर थाना कांड सं0-01/14, धारा-147/148/149/427/436/379/386 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट
6. दरियापुर थाना कांड सं0-151/18 , धारा-385/386/387 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।