छपरा 8 अगस्त 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा आयोजित की जाने वाली क्षेत्र सहायक पद की प्रारंभिक परीक्षा 10 अगस्त 2025 को सारण जिला मुख्यालय के पाँच केंद्रों पर होगी। इस परीक्षा में कुल 3,640 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से 2:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के शांतिपूर्ण और कदाचार-मुक्त संचालन के लिए जिलाधिकारी अमन समीर ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं।
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। इसके लिए 10 प्रेक्षक, 10 स्टैटिक दंडाधिकारी, 2 गश्ती दंडाधिकारी और 2 उड़नदस्ता दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। साथ ही, हर परीक्षा केंद्र पर 2 से 8 सशस्त्र पुलिस बल भी तैनात रहेंगे। महिला अभ्यर्थियों की जांच के लिए प्रत्येक केंद्र पर दो महिला पर्यवेक्षिकाएं भी मौजूद रहेंगी।
सभी नियुक्त अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले अपने केंद्रों पर पहुँचने और परीक्षा समाप्त होने तक विधि-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।
सख्त नियम और दिशानिर्देश
परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए कई सख्त नियम लागू किए गए हैं:
* परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएँगे।
* परीक्षा केंद्रों के 500 गज के दायरे में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।
* इस अवधि में फोटोकॉपी की दुकानें, साइबर कैफे और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। खाने-पीने की चीजों की बिक्री पर भी प्रतिबंध रहेगा।
* परीक्षार्थियों को तीन स्तर की फ्रिस्किंग से गुजरना होगा।
* अभ्यर्थी हाफ शर्ट और चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे।
* मोबाइल, कैलकुलेटर, घड़ी, जेवरात या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। पेन भी परीक्षा केंद्र में ही उपलब्ध कराया जाएगा।
* सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
नियंत्रण कक्ष की स्थापना
परीक्षा के दौरान किसी भी शिकायत या समस्या के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय, छपरा परिसर में एक जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष नंबर 06152-242444 है। यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक कार्यरत रहेगा। अपर समाहर्ता, सारण को परीक्षा के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।
प्रतीकात्मक तस्वीर