गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना कमल प्रसाद टोला में उस वक़्त सनसनी फैल गयी जब कल से लापता दसवीं के छात्र का शव पुलिस ने तालाब से बरामद किया। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मामले की छानबीन में जुट गयी है। युवक की पहचान सिवान के पचवारा गांव निवासी छोटेलाल पड़ित का पुत्र रजनीश कुमार के तौर पर हुई है। बताया जाता है कि सिवान के पचवारा गांव निवासी छोटेलाल पड़ित का पुत्र रजनीश कुमार अपने मामा के घर जिगना कमल प्रसाद के टोला में रहकर पढ़ाई करता था।
रजनीश कुमार बीते सोमवार को सुबह अपने मामा घर से बाहर निकला था। जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने युवक की इधर-उधर खोजबीन करने लगे। काफी खोजबीन के बाद भी युवक का पता नही चल सका तो परिजनों ने इसकी शिकायत मीरगंज थाना में की। आज मंगलवार को गाँव के लोगो ने रजनीश का शव गाँव के पास के तालाब में तैरते देखा और इसकी सूचना लोगो ने उसके परिजनों को दी। शव मिलने की सुचना मिलते ही मौके पर पहुचे परिजनों ने शव की पहचान रजनीश कुमार कर तौर पर की। छात्र के गर्दन पर चाकू लगने का निशान है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
इस मामले में हथुआ एसडीओपी आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि मीरगंज थाना के जिगना जगरनाथ गांव में कल 16 वर्षीय छात्र का गुमशुदगी की खबर मिली थी। आज उसका शव तालाब से बरामद किया गया है। एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड की टीम पहुंचकर मामले की जांच में जुटी गयी है। जल्द ही छात्र के मौत का खुलासा कर लिया जाएगा।