छपरा, 23 जून 2025 – छपरा नगर थाना पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अड्डा नंबर 02 के पास झाड़ियों में छिपाकर रखी गईं 10 चोरी की मोटरसाइकिलें और 110 लीटर देशी शराब बरामद की है। यह सफलता एक गुप्त सूचना के आधार पर मिली, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
नगर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि अड्डा नंबर 02 के पास झाड़ियों में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की मोटरसाइकिलें छिपाकर रखी गई हैं। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस टीम द्वारा तुरंत एक टीम गठित की गई। टीम ने तत्काल संदर्भित स्थल पर पहुंचकर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान, पुलिस को मौके से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें मिलीं, जिन्हें चोरों ने झाड़ियों में छिपा रखा था। इसके साथ ही, पुलिस ने भारी मात्रा में 110 लीटर देशी शराब भी बरामद की।
इस मामले में नगर थाना में कांड संख्या 363/25, दिनांक 23.06.25, धारा 317 (5) बी.एन.एस. एवं 30 (ए) बि.म.नि.उ. के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अब इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जब्त सामानों का विवरण:
मोटरसाइकिलें: 10
देशी शराब: 110 लीटर
पुलिस टीम में शामिल पदाधिकारी:
थानाध्यक्ष, नगर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी और ए.एल.टी.एफ. टीम।